रामनगर: कार में डालकर अपहरण करने का प्रयास…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामनगर, अमृत विचार। एक युवक के अपहरण का आरोप लगाते हुए परिजनों ने पुलिस से उसका पता लगाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने पहले ही उसकी गुमशुदगी दर्ज की है। नंदा लाइन निवासी जुनैद ने पुलिस को बताया कि उसका भाई सुहेल ग्राम चोरपानी में स्टेशनरी की दुकान चलाता है। मंगलवार की रात को …

रामनगर, अमृत विचार। एक युवक के अपहरण का आरोप लगाते हुए परिजनों ने पुलिस से उसका पता लगाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने पहले ही उसकी गुमशुदगी दर्ज की है।

नंदा लाइन निवासी जुनैद ने पुलिस को बताया कि उसका भाई सुहेल ग्राम चोरपानी में स्टेशनरी की दुकान चलाता है। मंगलवार की रात को सुहेल रात करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद करने के बाद घर बाइक से आ रहा था। इसी बीच रास्ते में एक कार में मौजूद अज्ञात लोगों ने उसके भाई को रोककर उसके साथ मारपीट कर डाली।

उसके बाद उसे जबरन गाड़ी के अंदर डालकर अपने साथ ले गए । उसकी बाइक भी वह लोग अपने साथ ले गए। जुनैद ने अपने भाई के साथ किसी भी अनहोनी की घटना किराने की संभावना बता कर पुलिस उसे सकुशल खोजने की गुहार लगाई है।

उधर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि लापता युवक के भाई द्वारा पहले लापता हुए सुहेल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई थी जिस पर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। उन्होंने बताया कि अब परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कोतवाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस टीमों का गठन कर लापता युवक की खोजबीन के लिए टीमों को रवाना कर दिया गया है । कहा कि इस मामले में पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

संबंधित समाचार