हरदोई : छापेमारी में पकड़ी गई मिलावट, अदा करना होगा 2 लाख,78 हजार रुपये का जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने पिछले महीने डीएम के निर्देश पर खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए सैंपलिंग की थी। खाने पीने की चीजों के आलावा विभिन्न पदार्थों में सैंपलिंग की रिपोर्ट में मिलावट पकड़ी गई है। जिसके चलते मिलावटखोरों के ऊपर 2 लाख 78, हज़ार रुपए का …

हरदोई, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने पिछले महीने डीएम के निर्देश पर खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए सैंपलिंग की थी। खाने पीने की चीजों के आलावा विभिन्न पदार्थों में सैंपलिंग की रिपोर्ट में मिलावट पकड़ी गई है। जिसके चलते मिलावटखोरों के ऊपर 2 लाख 78, हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सहायक खाद्य आयुक्त सतीश कुमार ने बताया है कि जुर्माना अदा न करने पर नीलामी तक की कार्रवाई की जा सकती है।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त सतीश कुमार ने बताया है कि पिछले महीने की गई छापामारी के दौरान विनोद कुमार, इकबाल, इदरीस, इसरार,गौरव, शाहिद,अमन राठौर,अनीस,रामबाबू,अली जान, रामसेवक, धर्मेन्द्र संजय जायसवाल और इकबाल के सैंपल लिए गए थे। लिए गए सैंपल खाद्य प्रयोगशाला मेरठ भेजे गए। जहां से आई रिपोर्ट में मिलावटखोरी पकड़ी गई।

सहायक आयुक्त सतीश कुमार ने बताया है कि सारा मामला एडीएम की अदालत में दाखिल किया गया। जहां से मिलावटखोरों पर 2 लाख 78 हज़ार रुपए का जुर्माना तय किया गया है। कुमार ने बताया है कि जुर्माना अदा न करने पर भू-राजस्व की तरह वसूली की जाएगी।

यह भी पढ़ें –बिजनौर : रपटे से बहकर कोटा वाली नदी में समाई कार

संबंधित समाचार