संभल : धूमधाम से निकाली श्री कल्कि विष्णु भगवान की शोभायात्रा, ढोल की धुन पर कलाकारों ने दी प्रस्तुति
संभल,अमृत विचार। 62वें कल्कि महोत्सव का मंगलवार को धूमधाम से आरंभ किया गया। महोत्सव के पहले दिन मंदिर परिसर में फूलों का बंगला सजाकर श्री विष्णु कल्कि भगवान का भव्य शृंगार किया गया। महोत्सव में सुंदरकांड, श्री कल्कि चालीसा का पाठ कर उनके जल्द ही धरती पर प्रकट होने का आह्वान किया। शाम को शहर …
संभल,अमृत विचार। 62वें कल्कि महोत्सव का मंगलवार को धूमधाम से आरंभ किया गया। महोत्सव के पहले दिन मंदिर परिसर में फूलों का बंगला सजाकर श्री विष्णु कल्कि भगवान का भव्य शृंगार किया गया। महोत्सव में सुंदरकांड, श्री कल्कि चालीसा का पाठ कर उनके जल्द ही धरती पर प्रकट होने का आह्वान किया। शाम को शहर के अलग-अलग मोहल्लों में गरूणी रथयात्रा निकाली गई।
श्री कल्कि सेना निष्कलंक दल के कार्यकर्ताओं की ओर से मोहल्ला कोट पूर्वी में स्थित श्री विष्णु कल्कि मंदिर परिसर में दो दिवसीय श्री कल्कि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को महोत्सव के पहले दिन मंदिर परिसर में फूलों का बंगला सजाकर कल्कि भगवान का भव्य शृंगार कर जय कल्कि जय जगतपते, पद्मावती जय रमापते महा मंत्र का जाप किया गया। इसके बाद महोत्सव में सुंदरकांड व श्री कल्कि चालीसा पाठ किया गया। स्थानीय व दिल्ली से आए पदमाशरण, शशांक शर्मा, राजवीर सिंह, सुषमा गुप्ता, कुलदीप कुमार गुप्ता, प्रशांत शर्मा आदि ने अपने द्वारा गाए भजनों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इसके बाद शाम को संरक्षक एवं कल्कि भजन सम्राट पदम शरण गोयल ने श्री कल्कि की दिव्य ज्योत एवं विशाल आलौकिक भव्य गरूणी रथयात्रा का पूजन कर शुभारंभ किया। गरुणी रथयात्रा श्री कल्कि विष्णु मंदिर से प्रारंभ होकर डाकखाना रोड, टंडन चौराहा, सर्राफा बाजार, मोहल्ला ठेर, छंगामल की कोठी, आर्य समाज रोड, एजेंटी चौराहा, बाल विद्या मंदिर, शंकर चौराहा व रहट वाले मंदिर से रामलीला मैदान कोट पूर्वी से होती हुई वापस मंदिर परिसर पहुंचकर समापन किया गया। इस दौरान दिव्यज्योत, आकर्षक झांकियां, ढोल-ताशे और बैंड बाजों के साथ साथ आसमान कल्कि के जयकारों से गूंज उठा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता ने कहा श्री कल्कि सेना द्वारा प्रत्येक वर्ष भगवान श्री कल्कि की जयंती पूर्ण उत्साह व उल्लास के साथ मनाई जाती है, जिसमें नगर, प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों से कल्कि भक्त आकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाते हैं और कलयुग का उद्धार करने में अपना तन- मन -धन भी समर्पण भाव से दर्शाते हैं। इस दौरान अमित वार्ष्णेय, विजय कुमार, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, पूर्व एमएलसी भारत सिंह यादव, हरेंद्र सिंह रिंकू आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : संभल: आंदोलन के बाद भी हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर
