आजमगढ़ : जहरीली शराब कांड में फंसे सपा विधायक पर गिरेगी रासुका की गाज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आजमगढ़। फूलपुर पवई विधानसभा सीट के सपा विधायक रमाकांत यादव पर रासुका और गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि माहुल में फरवरी में जहरीली शराब कांड की विवेचना में विधायक रमाकांत यादव का भी उजागर हुआ है। इस केस में प्रशासनिक अमले की ओर से 13 लोगों पर गैंगस्टर और छह पर रासुका …

आजमगढ़। फूलपुर पवई विधानसभा सीट के सपा विधायक रमाकांत यादव पर रासुका और गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि माहुल में फरवरी में जहरीली शराब कांड की विवेचना में विधायक रमाकांत यादव का भी उजागर हुआ है।

इस केस में प्रशासनिक अमले की ओर से 13 लोगों पर गैंगस्टर और छह पर रासुका की कार्रवाई की गई थी। जहरीली शराब कांड में विधायक के भांजा रंगेश यादव की भूमिका है। आपको बता दें कि शराब कांड में 13 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। जबकि 60 से अधिक लोगों की हालत नाजुक हो गई थी।

एसपी अनुराग आर्य के मुताबिक, माहुल शराब कांड में अहरौला और फूलपुर कोतवाली में मुकदमे दर्ज हुए थे। जांच के दौरान सपा विधायक रमाकांत यादव का नाम भी सामने आया है। इसके मद्देजर कोर्ट से रमाकांत यादव की रिमांड मांगी गई थी। इसे कोर्ट ने मान लिया है।

उन्होंने बताया कि सपा विधायक पर रासुका और गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा चकवल स्थित मतगणना पर कर्मचारी के साथ छीना-झपटी की वीडियो और फोटो मिली थी, जिसमें रमाकांत यादव का हाथ बताया जा रहा था। इस मामले में भी पुलिस को रिमांड मिल गई है। इस मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- आजमगढ़: जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी पकड़ा गया, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

संबंधित समाचार