बरेली: लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की कट रही फीस, नहीं मिल रही तारीख

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन करने वालों को स्लाट ही नहीं मिल रहा है। ऐसे में उनके फीस के रुपये भी बेकार जा रहे हैं। अब तक 500 से अधिक लोगों के 300 रुपये की फीस बेकार हो चुकी है। शासन …

बरेली, अमृत विचार। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन करने वालों को स्लाट ही नहीं मिल रहा है। ऐसे में उनके फीस के रुपये भी बेकार जा रहे हैं। अब तक 500 से अधिक लोगों के 300 रुपये की फीस बेकार हो चुकी है।

शासन की तरफ से अब लर्निंग लाइसेंस के लिए फैसलेस योजना शुरू कर दी गई है। जबकि ऑफलाइन लाइसेंस की साइट को बंद नहीं किया गया है। जानकारी होने पर आवेदन करने के बाद लोग घर बैठे ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट दे रहे हैं। जबकि पहले की तरह बिना फैसलेस वाली योजना पर आवेदन करने के बाद भी फीस कट जा रही है, लेकिन आवेदन करने वालों को स्लाट नहीं मिल रहा है।

जिसके कारण उनकी जमा की गई फीस भी बर्बाद हो जा रही है। वहीं परिवहन निदेशालय की ओर से नॉन फैसलेस लर्निंग लाइसेंस के सिर्फ तीन ही स्लॉट एक दिन में दिए जाते हैं। कई बार जिले के जनप्रतिनिधि भी शासन को इस समस्या को लेकर पत्र लिख चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।

इस मामले में आरआई एमपी सिंह ने बताया कि बिना फैसलेस के तहत आवेदन करने पर भी फीस कट जा रही है। जिसके बाद हर रोज आवेदक कार्यालय में आकर परेशान हो रहे हैं। अब प्रतिदिन सिर्फ तीन लर्निंग लाइसेंस ही बिना फैसलेस के बनाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: घर में चोरों ने बोला धावा, नकदी, जेवर समेत बच्चे की गुल्लक भी उड़ा ले गए

संबंधित समाचार