मुरादाबाद : एमडी ने लगाई एसडीओ के वेतन वृद्धि पर रोक, नौकरी के लिए रिश्वत लेने का लगा था आरोप
अमृत विचार, मुरादाबाद। भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे पीतल नगरी के एसडीओ पर आखिर कार्रवाई की गाज गिर ही गई। एमडी ने उसकी वेतन वृद्धि पर रोक लगाते हुए संवेदनशील पद पर नियुक्त नहीं करने का आदेश दिया है। पीतलनगरी बिजली घर पर तैनात एसडीओ राजवीर सिंह कटारिया पर सूरज नगर पीतल बस्ती निवासी रवि …
अमृत विचार, मुरादाबाद। भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे पीतल नगरी के एसडीओ पर आखिर कार्रवाई की गाज गिर ही गई। एमडी ने उसकी वेतन वृद्धि पर रोक लगाते हुए संवेदनशील पद पर नियुक्त नहीं करने का आदेश दिया है।
पीतलनगरी बिजली घर पर तैनात एसडीओ राजवीर सिंह कटारिया पर सूरज नगर पीतल बस्ती निवासी रवि ने संविदा पर नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। इस मामले में रवि ने एसएसपी से शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया था कि छह महीने के बाद भी उसकी नौकरी नहीं लगी तो उसने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर एसडीओ धमकी देने लगा। तब उसने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की।
इस दौरान एसडीओ का शराब पीकर डांस करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। मामले की पेशबंदी करते हुए एसडीओ ने कटघर थाने में रवि और एक कथित पत्रकार के खिलाफ रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। मामला बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी तक पहुंच गया। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए 18 जुलाई को आदेश जारी किया। इसमें एसडीओ के एक वर्ष तक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने और उन्हें किसी संवेदनशील पद पर तैनात नहीं करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा फेल, पूरा दिन चला कटौती का खेल
