ऑडिट के नाम पर शिक्षकों से धन उगाही के मामले का महानिदेशक ने लिया संज्ञान, कहा- होगी कार्रवाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शिक्षकों से हुई धन उगाही के मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है। ऐसे में शिक्षकों से धन उगाही के मामले में …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शिक्षकों से हुई धन उगाही के मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है। ऐसे में शिक्षकों से धन उगाही के मामले में कुछ लोगों पर गाज गिर सकती है।
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो करीब 20 दिन पूराना बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में सीधे तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग फाइलों में पैसे रख कर दे रहें हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बरेली जिले के क्यारा ब्लॉक का बताया जा रहा है। करीब 20 दिन पुराने इस वीडियो में जो लोग पैसे देते दिख रहे हैं,वह असल में शिक्षक हैं और पैसे लेने वाले लोग शिक्षा विभाग के बाबू बताये जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि जिले के क्यारा ब्लाक स्थित बीआरसी कार्यालय में ऑडिट के नाम पर धन उगाही की जा रही थी,इसी बीच किसी ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मासिक बैठक रजिस्टर में पैसे रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एडी बेसिक गिरिवर सिंह ने मामले को बेहद गंभीर बताते हुये जांच कर कार्रवाई की बात कही थी। वहीं अब महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने मामले का संज्ञान ले लिया है। हालांकि अभी तक इस वायरल वीडियो की किसी ने पुष्टि नहीं की है।
इन्सेट-
इस मामले के उजागर होने पर एडी बेसिक और बीएसए ने भी जांच की। खास बात यह रही की जांच करने के बजाय जांच में जुटी टीम ने वीडियो के सत्यता को परखने के बजाए उगाही में लिप्त कर्मचारियों को बचाने के लिए शिक्षकों से बयान लिए गए है। ऐसे में कुछ शिक्षकों ने बयान दिया भी है की यह धनराशि कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए ही एकत्र किए जा रहे थे। वही कुछ शिक्षक संगठनों ने भी इस घटना की निष्पक्ष जांच कर करवाई करने की भी मांग की है।
पढ़ें-अयोध्या : लेखाधिकारी कार्यालय के खिलाफ प्राथमिक शिक्षकों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सौंपा ज्ञापन
