कोरोना वायरस के बीच मंकीपॉक्स का बढ़ रहा खतरा, दोनों वायरस में क्या है अन्तर, जानें
लखनऊ। दुनिया भर में मंकीपॉक्स का संक्रमण बढ़ रहा है,भारत में भी इसके चार मामले मिल चुके हैं, इसी बीच यूपी में भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। अभी हाल ही में कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई है,इसका खतरा अभी टला नहीं है,उसी बीच मंकीपॉक्स ने भी दश्तक दे …
लखनऊ। दुनिया भर में मंकीपॉक्स का संक्रमण बढ़ रहा है,भारत में भी इसके चार मामले मिल चुके हैं, इसी बीच यूपी में भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। अभी हाल ही में कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई है,इसका खतरा अभी टला नहीं है,उसी बीच मंकीपॉक्स ने भी दश्तक दे दी। जिसको लेकर लोग दहशत में है। साथ ही एक सवाल उठ रहा है कि कोरोना वायरस के इस दौर में मंकीपॉक्स क्या असर डालेगा।
विशेषज्ञ मंकीपॉक्स वायरस के खतरों के बारे में बताते हुये, लोगों को इससे सर्तक रहने के लिए आगाह कर रहे हैं। एसजीपीजीआई के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग की हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रो. उज्जला घोसाल ने बताया कि कोरोना एक आरएनए वायरस था। इस वजह से कोरोना वायरस में म्यूटेशन बहुत होता था, साथ ही वह फैल बहुत तेजी से रहा था।
जिसके चलते कम ही समय में दुनिया के एक बड़े हिस्से को इस वायरस ने अपनी जद में ले लिया था। वहीं मंकीपॉक्स एक डीएनए वायरस है, इस वजह से इसके फैलाव की क्षमता कम आंकी जा रही है।
जिसके कारण इस वायरस से संक्रमितों की संख्या कोरोना वायरस के मुकाबले काफी कम होगी। बस जरूरत है सावधानी बरतनें की। उन्होंने बताया कि मंकीपॉक्स,कोरोना वायरस के इतना खतरनाक भी नहीं है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इसके पैनडेमिक होने की संभावना कम है।
मंकीपॉक्स व कोरोना के संक्रमण में अंतर
केजीएमयू के फिजियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.नरसिंह वर्मा के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के पास बैठने से भी फैल जाता है, लेकिन मंकीपॉक्स वायरस को लेकर ऐसा नहीं है। यह वायरस तभी फैलेगा जब कोई शख्स संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आएगे।
यानी की संक्रमित शख्स के संपर्क में आने जैसे स्किन टू स्किन टच होने, संक्रमित मरीज के कपड़े,बर्तन या विस्तर का इस्तेमाल करने से फैलेगा, ऐसे में कोशिश करनी चाहिए की संक्रमित मरीज के रैशेज या स्किन को टच न करें। इसके साथ ही सबसे ज्यादा आवश्यक बात यह है कि किसी भी तरह से पैनिक होने से बचना चाहिए,साथ ही उचित जानकारी देना चाहिए।
पढ़ें-सावधान: अगर आपको भी आ रहा है जरूरत से ज्यादा पसीना, तो हो सकती हैं यह बीमारियां
