एसजीपीजीआई में कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, मांगों को लेकर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। एसजीपीजीआई के कर्मचारियों ने आज एक बार फिर धरना देकर अपनी मांग को उठाया है। कर्मचारी महासंघ के बैनर तले शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना सालों से लंबित मांगों के लेकर किया जा रहा है। इससे पहले भी कर्मचारियों ने कैडर रिस्ट्रक्चरिंग एवं तीनों भत्तों की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था, लेकिन …

लखनऊ। एसजीपीजीआई के कर्मचारियों ने आज एक बार फिर धरना देकर अपनी मांग को उठाया है। कर्मचारी महासंघ के बैनर तले शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना सालों से लंबित मांगों के लेकर किया जा रहा है। इससे पहले भी कर्मचारियों ने कैडर रिस्ट्रक्चरिंग एवं तीनों भत्तों की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था, लेकिन पीजीआई प्रशासन के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने धरना स्थगित कर दिया था। बताया जा रहा है कि मांगों पर कोई कार्रवाई न होने पर एक बार फिर कर्मचारियों ने धरना देकर अपनी मांग पूरजोर तरीके से रखने का मन बनाया है।

दरअसल, एसजीपीजीआई के कर्मचारी कैडर रिस्ट्रक्चरिंग एवं तीनों भत्तों की मांग को लेकर संघर्षरत हैं। जिन तीन भत्तों की मांग कर्मचारी कर रहे हैं ,उनमें वर्दी भत्ता, हॉस्पिटल पेशेंट केयर भत्ता और दिवभाषी प्रोत्साहन भत्ता शामिल है। अपनी मांगों के न पूरा होने के चलते कर्मचारियों में भारी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इन्हीं सब बातों को लेकर कर्मचारी महासंघ ने आज एक अगस्त से दोबारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

आज से शुरू हुए धरने में संस्थान के सभी संवर्गों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। धरने पर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, महामंत्री धर्मेश कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता सिंह, उपाध्यक्ष वीर सिंह वीरू, भगवती प्रसाद, के पी सिंह, मनोज कुमार, अशोक यादव मेडीटेक एसोसिएशन के सरोज वर्मा, रामलखन आदि कर्मचारी नेता शामिल हुये।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: एसजीपीजीआई में पहली बार आयोजित हुआ पिन-अप समारोह

संबंधित समाचार