नैनीताल: पिछली आपदा में क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए नहीं मिला बजट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। इन दिनों बरसात के कारण जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मलबा आने से नैनीताल और आसपास के क्षेत्र में यातायात प्रभावित हो रहा है। लेकिन पिछले साल अक्टूबर में आई आपदा में क्षतिग्रस्त हुए नैनीताल हाईवे की दशा अभी सुधरी नहीं है। वहीं बरसात के कारण नई चुनौतियां मुसीबत बनी हुई …

नैनीताल, अमृत विचार। इन दिनों बरसात के कारण जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मलबा आने से नैनीताल और आसपास के क्षेत्र में यातायात प्रभावित हो रहा है। लेकिन पिछले साल अक्टूबर में आई आपदा में क्षतिग्रस्त हुए नैनीताल हाईवे की दशा अभी सुधरी नहीं है। वहीं बरसात के कारण नई चुनौतियां मुसीबत बनी हुई हैं। क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग हादसों को दावत दे रहा है। नैनीताल-भवाली रोड भी करीब 20 मीटर तक धंस गई है, जिसे बनाने में अभी लंबा समय लगेगा।

हल्‍द्वानी-नैनीताल हाईवे पर सफर करना जोखिम भरा है। जगह-जगह टूटी सड़क हादसों को दावत दे रही है। इससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाइवे में हनुमानगढ़ी से लेकर दो गांव, भुजियाघाट, बलदियाखान, बेलुवाखान, नैना गांव, रूसी बाईपास तक एक दर्जन के करीब पॉइंट डेंजर जोन बने हैं। जिम्मेदार अधिकारी महीने बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं करा सके हैं।

बरसात के कारण फतेहपुर बेलबसानी, बहेड़ी गांव मोटर मार्ग एचएमटी ब्रेवरी मार्ग और कांडा डोन परेवा ग्रामीण मार्ग भी बारिश के कारण प्रभावित हो रखा है। उधर, एनएच के सहायक अभियंता एमडी थापा का कहना है कि सड़क मार्ग की मरम्मत के लिए अभी बजट नहीं मिला है। धनराशि स्वीकृत होने के बाद ही सड़क की मरम्मत की जा सकेगी।

वही नैनीताल-भवाली, नैनीताल कालाढूंगी रोड भी क्षतिग्रस्त है। ज्योलीकोट मार्ग पर दो जगह भूस्खलन होने से पत्थर गिर रहे हैं।
उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जीएस जनोटी ने बताया कि कालाढूंगी रोड पर एक दो जगह मलबा गिरने से सड़क धंसने व टूटने की समस्या आ सकती है ऐसी स्थिति में पहाड़ी की तरफ कटान कर व्यवस्था बनाई जाएगी।

आंतरिक मार्गों की भी हालत खस्ता
कालाढूंगी रोड, भवाली रोड की खराब दुर्दशा के साथ ही नैनीताल शहर में आंतरिक मार्गों की हालत भी खस्ता है। इनमें राज भवन रोड, कलेक्ट्रेट रोड, बिड़ला रोड , चिड़ियाघर रोड की हालत भी खराब है। यहां जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे व डामर उखड़ने से रास्ता उबड़-खाबड़ हो गया है। मॉल रोड की हालत भी खस्ता है जो कभी भी धंस सकती है।

संबंधित समाचार