काशीपुर: एसआईटी ने राधेहरि कॉलेज प्रशासन से तीन घंटे की पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। यूपी पुलिस में कार्यरत एक कर्मचारी के तार राधेहरि कॉलेज से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। संदिग्ध जाति प्रमाण पत्र बनाकर कई वर्षों से यूपी पुलिस में नौकरी करने के मामले में एसआईटी ने राधेहरि पीजी कॉलेज प्रशासन से घंटों तक कड़ी पूछताछ की। संबंधित दस्तावेज कब्जे में लेकर …

काशीपुर, अमृत विचार। यूपी पुलिस में कार्यरत एक कर्मचारी के तार राधेहरि कॉलेज से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। संदिग्ध जाति प्रमाण पत्र बनाकर कई वर्षों से यूपी पुलिस में नौकरी करने के मामले में एसआईटी ने राधेहरि पीजी कॉलेज प्रशासन से घंटों तक कड़ी पूछताछ की। संबंधित दस्तावेज कब्जे में लेकर साथ ले गई।

दरअसल, ग्राम फरीदनगर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद यूपी निवासी एक व्यक्ति ने चार दशक पूर्व राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से बीए किया है। इस दौरान जाति प्रमाण पत्र समेत विभिन्न प्रमाण पत्र लगाकर प्रवेश लिया था। उसका पुत्र कई वर्षों से विभिन्न प्रमाण पत्रों के दम पर यूपी पुलिस में नौकरी कर रहा है। शिकायत पर कुछ प्रमाण पत्र संदिग्ध मिलने पर जांच एसआईटी को सौंपी गई है। जो काफी समय से कर्मचारी के दस्तावेजों की जांच करने में जुटी है।

करीब एक पखवाड़े पूर्व एसआईटी ने महाविद्यालय को पत्र भेजकर उक्त कर्मचारी के पिता के प्रमाण पत्रों के संबंध में जानकारी देने को कहा था। महाविद्यालय के दो सदस्यों ने उसके गांव पहुंचकर विभिन्न प्रमाण पत्रों के संबंध में जानकारी एकत्र की। सूत्रों ने बताया कि वर्ष 1979 में प्रवेश के विजयपाल सिंह ने प्रवेश लेकर 1981 में बीए पास किया है। वर्ष 2021 में महाविद्यालय से इसी नाम की टीसी काटी गई। महाविद्यालय प्रशासन ने बिना सोचे विचारे चार दशक बाद अचानक आसानी से टीसी काट दी गई।

लखनऊ एसआईटी के अधिकारी वेद प्रकाश समेत दो सदस्यीय टीम ने महाविद्यालय पहुंचकर महाविद्यालय प्रशासन से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। अचानक टीसी काटने पर डांट भी लगाई। इसके बाद उन्होंने महाविद्यालय से काटी गई टीसी, कर्मचारी के पिता की अंकतालिका समेत विभिन्न दस्तावेज कब्जे में ले लिए।

एसआईटी ने महाविद्यालय पहुंचकर फरीदनगर ठाकुरद्वारा निवासी यूपी पुलिस में कार्यरत एक कर्मचारी के जाति प्रमाण पत्र समेत विभिन्न बिंदुओं पर करीब तीन घंटा तक पूछताछ की है। पुलिस में कार्यरत कर्मचारी के पिता ने वर्ष 1981 में विजयपाल सिंह ने बीए उत्तीर्ण किया है। उनकी वर्ष 2021 में टीसी काटी गई है। जिसके संबंध में एसआईटी उक्त कर्मचारी के गांव में ग्रामीणों व रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर चुकी है।
-डॉ. सुभाष चंद्र कुशवाहा, प्रभारी प्राचार्य, राधेहरि पीजी कॉलेज काशीपुर

संबंधित समाचार