हल्द्वानी: तीन घंटे तालाबंदी के बाद ठेकेदारों ने खोला ताला
हल्द्वानी, अमृत विचार। ठेकेदार संघ की ओर से सोमवार को लोनिवि विभाग में तालाबंदी की गई। तीन घंटे कार्यालय बंद रखने के बाद जब सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचीं तो ठेकेदारों ने ताला खोला। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जल्द मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। ठेकेदारों ने मंगलवार को मुख्य अभियंता लोनिवि का घेराव …
हल्द्वानी, अमृत विचार। ठेकेदार संघ की ओर से सोमवार को लोनिवि विभाग में तालाबंदी की गई। तीन घंटे कार्यालय बंद रखने के बाद जब सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचीं तो ठेकेदारों ने ताला खोला। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जल्द मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। ठेकेदारों ने मंगलवार को मुख्य अभियंता लोनिवि का घेराव करने की चेतावनी दी है।
बता दें कि सरकार की अवैध खनन नियमावली 2005 को रायल्टी से जोड़कर अर्थदंड बढ़ाने के विरोध में पिछले पांच दिनों से ठेकेदार संघ प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को तालाबंदी की कार्यवाही करते हुए उन्होंने लोनिवि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अधिकारियों के मनाने पर जब ठेकेदार नहीं माने तो सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने ठेकेदारों की समस्याओं को सुना और प्रशासन में उनकी मांग रखने का आश्वासन दिया। इसके बाद तीन घंटे कार्यालय में ताला बंदी के बाद ठेकेदारों ने ताला खोल दिया। इधर, ठेकेदारों ने कहा कि पहले से ही उन्हें कोविड की मार झेलनी पड़ रही है। पूरी तरह से कार्य गति में भी नहीं आया कि सरकार ने रॉयल्टी बढ़ाकर उनकी आमदनी पर चोट की है।
उन्होंने चेताया है कि मांगे नहीं मानी तो मंगलवार को मुख्य अभियंता का घेराव किया जाएगा। हरीश आर्य प्रवक्ता ठेकेदार यूनियन ने बताया कि प्रदर्शन के बाद तिकोनिया स्थित हो रहे लोनिवि व बियरशिवा स्थित हो रहे नगर निगम के काम पर रोक लगाते हुए समान जब्त कर लिया गया। प्रदर्शन करने वालों में वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष योगेश तिवारी, हरीश आर्य, राजेन्द्र नेगी, घनश्याम तिवाड़ी, उमेश जोशी, विपिन बिष्ट, कैलाश शाह, गणेश गौनिया, बृजेश मेहरा, पंकज बजेठा, घनश्याम पाठक आदि मौजूद रहे।