हल्द्वानी: दो घंटे सप्लाई ठप, उसके बाद भी अपर्याप्त पानी की आपूर्ति

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुबह दो घंटे गौला की पेयजल सप्लाई ठप रही। बैराज की सफाई होने के बाद ही पानी की आपूर्ति की गई। लेकिन, उसके बाद भी जल संस्थान पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं कर सका। लोगों को जरूरत के सापेक्ष 70 फीसदी ही पानी सप्लाई किया गया। इससे कई क्षेत्रों में पानी को …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुबह दो घंटे गौला की पेयजल सप्लाई ठप रही। बैराज की सफाई होने के बाद ही पानी की आपूर्ति की गई। लेकिन, उसके बाद भी जल संस्थान पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं कर सका। लोगों को जरूरत के सापेक्ष 70 फीसदी ही पानी सप्लाई किया गया। इससे कई क्षेत्रों में पानी को लेकर दुश्वारियां रहीं।

बरसात के चलते गौला नदी में लगातार सिल्ट आ रही है। इस वजह से शीशमहल स्थित फिल्टर प्लांट में भी काफी गंदा पानी पहुंच रहा है। सोमवार को बैराज की सफाई की गई। इस वजह से सुबह नौ से 11 बजे तक फिल्टर प्लांट को पानी नहीं दिया गया। उसके बाद जब पानी फिल्टर प्लांट पहुंचा, तब भी गंदे पानी की समस्या हल नहीं हुई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार ज्यादा गंदा पानी आने से उसको फिल्टर करने के ज्यादा पानी बर्बाद हो रहा है। एई नीरज तिवारी ने बताया कि इस वजह से 65 से 70 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जा रही है। सामान्य तौर पर 90 एमएलडी पानी सप्लाई होता है।

शीतलाहाट की दुश्वारियां बरकरार
शीतलाहाट क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निस्तारण अब भी नहीं हो सका है। उनके घरों में पानी का संकट बना हुआ है। गौला की पानी पूरी तरह से ठप है, जबकि स्रोत और टैंकरों से भी पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। काठगोदाम से शीतलाहाट क्षेत्र में लोगों को पानी के लिए भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। एई नीरज तिवारी ने बताया कि स्रोत से जो पानी एकत्र हो रहा है, उसी की सप्लाई की जा रही है।

संबंधित समाचार