शाहजहांपुर: बुलडोजर पर खड़े होकर कांवड़ियों पर की पुष्पा वर्षा, हुआ जोरदार स्वागत, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आए बुलडोजर ने शाहजहांपुर में एक बार फिर धूम मचा दी है। यहां निगोही रोड श्यामतगंज गोटिया स्थित गदियाना पेट्रोल पंप से निकाली गई कांवड़ यात्रा का जोरदार स्वागत करने के लिए बुलडोजर पर खड़े होकर पुष्पवर्षा की गई। बुलडोजर से पुष्पवर्षा का नजारा देखने …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आए बुलडोजर ने शाहजहांपुर में एक बार फिर धूम मचा दी है। यहां निगोही रोड श्यामतगंज गोटिया स्थित गदियाना पेट्रोल पंप से निकाली गई कांवड़ यात्रा का जोरदार स्वागत करने के लिए बुलडोजर पर खड़े होकर पुष्पवर्षा की गई। बुलडोजर से पुष्पवर्षा का नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

निवर्तमान सभासद पति छंगेलाल राठौर ने कांवड़ियों के माथे पर रोली अक्षत का टीका लगाया। फिर समर्थकों के साथ बुलडोजर पर चढ़ गए और कांवड़ियों पर फूल बरसाने लगे। कांवड़ यात्रा आगे आगे और पीछे से चल रहे बुलडोजर पर खड़े लोग पुष्प वर्षा कर रहे थे।

कांवड़ यात्रा निगोही रोड जलालनगर बजरिया, अशफाकनगर चौकी, रोडवेज होते हुए कचहरी खिरनीबाक से फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुई। फर्रुखाबाद से गंगाजल भरकर गोला गोकर्णनाथ पहुंचेगी। प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक कर शाहजहांपुर लौटेगी।

कांवड़ यात्रा का नेतृत्व सर्वेश राठौर, रामपाल राठौर, विनीत राठौर, मोनू गुप्ता आदि लोगों ने किया। इस मौके पर सदर मंडल महिला मोर्चा विनीता गुप्ता, रजनी गुप्ता, आकांक्षा शर्मा, महानगर जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा विनोद कुमार कनौजिया, मुकेश राठौर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : शाहजहांपुर: पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, गिरोह के नौ अपराधी गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार