लखनऊ : एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सीएम रहे मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में एमएलसी की खाली दो सीटों पर होने वाले चुनाव के लि‍ए नामांकन प्रक्रिया आज पूरी हो गई। सोमवार को बीजेपी की ओर से डा.धर्मेन्‍द्र सिंह और निर्मला पासवान ने नामांकन किया। इस दौरान सीएम योगी, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में एमएलसी की खाली दो सीटों पर होने वाले चुनाव के लि‍ए नामांकन प्रक्रिया आज पूरी हो गई। सोमवार को बीजेपी की ओर से डा.धर्मेन्‍द्र सिंह और निर्मला पासवान ने नामांकन किया। इस दौरान सीएम योगी, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मोैजूद रहे। बताते चलें कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कि जीत लगभग तय मणि जा रही है। चुनाव में समाजवादी पार्टी ने भी अपनी प्रत्याशी कीर्ति कोल को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें –IND vs WI : टीम इंडिया को नहीं मिल रहा अमेरिका का वीजा, आखिरी दो टी20 मैच को लेकर सस्पेंस बढ़ा

संबंधित समाचार