America: उत्तरी इलिनोइस में भीषण सड़क हादसा, पांच बच्चों समेत सात की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हैम्पशायर (अमेरिका)। अमेरिका के उत्तरी इलिनोइस में सड़क दुर्घटना में पांच बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा रविवार देर रात दो बजे हुआ। इलिनोइस राज्य पुलिस के अनुसार, एक वैन में सवार रोलिंग मीडोज़ के लॉरेन डोबोज़ (31) और पांच बच्चों की हादसे में …

हैम्पशायर (अमेरिका)। अमेरिका के उत्तरी इलिनोइस में सड़क दुर्घटना में पांच बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा रविवार देर रात दो बजे हुआ।

इलिनोइस राज्य पुलिस के अनुसार, एक वैन में सवार रोलिंग मीडोज़ के लॉरेन डोबोज़ (31) और पांच बच्चों की हादसे में जान चली गई। बच्चों की उम्र पांच से 13 वर्ष के बीच थी। वहीं, एक अन्य वाहन में सवार जेनिफर फर्नांडिस (22) की भी हादसे में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वैन का चालक थॉमस भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

ये भी पढ़ें:- म्यांमार में विरोध मार्च के दौरान जापानी पत्रकार गिरफ्तार, सैन्य शासन के खिलाफ चल रहा था मार्च

संबंधित समाचार