बहराइच : बेटी बढ़ाएगी जिले का मान, 15 अगस्त की परेड में शामिल होगी प्रीती

बहराइच : बेटी बढ़ाएगी जिले का मान, 15 अगस्त की परेड में शामिल होगी प्रीती

बहराइच, अमृत विचार । विकास खण्ड मिहीपुरवा के विद्यालय एसपीवीपी इंटर कालेज सेमरहना के एनसीसी कैडेट छात्रा का चयन ईबीएसबी कैम्प के लिए हुआ है। छात्रा स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को होने वाले परेड में प्रतिभाग करेगी। जिले के सेमरहना में स्थित एसपीवीपी इंटर कॉलेज के एएनओ उपेन्द्र दीक्षित ने बताया कि विद्यालय के …

बहराइच, अमृत विचार । विकास खण्ड मिहीपुरवा के विद्यालय एसपीवीपी इंटर कालेज सेमरहना के एनसीसी कैडेट छात्रा का चयन ईबीएसबी कैम्प के लिए हुआ है। छात्रा स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को होने वाले परेड में प्रतिभाग करेगी।

जिले के सेमरहना में स्थित एसपीवीपी इंटर कॉलेज के एएनओ उपेन्द्र दीक्षित ने बताया कि विद्यालय के एनसीसी की कैडेट प्रीती कुमारी का चयन ईबीएसबी कैंप के लिए हुआ है। जिसका आयोजन एक अगस्त से शुरू हो कर 16 अगस्त तक दिल्ली में चलेगा। उन्होंने बताया कि जनपद बहराइच से मात्र एक कैडेट्स का चयन हुआ है। जिससे जिले के साथ विद्यालय और परिवार को खुश होने का अवसर मिला है।

गौरतलब हो कि सम्पूर्ण देश से 750 कैडेट्स का चयन ई बी एस बी के लिए हुआ है। जो 15 अगस्त को होने वाले स्वतन्त्रता दिवस के परेड में भाग लेगें। एनसीसी 51वीं बटालियन बलरामपुर के सीओ कर्नल अरविंद सूद ने बताया कि सभी कैडेट्स का चयन परीक्षा के माध्यम से हुआ है। जिनको ग्रुप हेडक्वार्टर गोरखपुर से एकत्रित कर कैम्प के लिए दिल्ली भेजा गया है। प्रीती के चयन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार, प्रबन्धक अनिल कुमार कुशवाहा, शिक्षक सुधीर कुमार सिंह, सी टी ओ धीरज कुमार, सहित दर्जनों लोगों ने हर्ष जताया है।

यह भी पढ़ें – मुंबई पुलिस ने दिया सलमान खान को हथियार रखने का लाइसेंस

ताजा समाचार

दादासाहब फाल्के जन्म जयंती:विदेशी फिल्मों के दौर में जिन्होंने बोए स्वदेशी सिनेमा के बीज, कैसे शुरू हुआ भारतीय सिनेमा का सफर, जानिए
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज, 2 हजार करोड़ के क्लासरूम स्कैम का लगा आरोप
Kanpur: अनफिट वाहन टोल प्लाजा पर हो जाएंगे सीज; एआरटीओ, आरआई की अगुवाई में टीमें होंगी तैनात
अमेठी : जर्जर इमारत गिरने से बच्ची की मौत, बारात में आई 35 महिलाएं घायल
Bareilly: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनदेखी, न जुर्माना न सख्ती, 3 लाख से ज्यादा वाहन दौड़ रहे ऐसी
कासगंज: महिला के घर पर लाठी-डंडों से हमला, चार लोग गंभीर रूप से घायल