आज से सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, जानिए अब कितने रुपए में मिलेगा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। अगस्त महीने के पहले दिन सरकार ने कॉर्मिशियल एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों को राहत दी है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 36 रुपए की कटौती की गई है। दिल्ली में 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपए से घटकर 1976.50 रुपए हो गई है। वहीं, कोलकाता में पहले यह 2132.00 …

नई दिल्ली। अगस्त महीने के पहले दिन सरकार ने कॉर्मिशियल एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों को राहत दी है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 36 रुपए की कटौती की गई है। दिल्ली में 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपए से घटकर 1976.50 रुपए हो गई है।

वहीं, कोलकाता में पहले यह 2132.00 रुपए में मिलता था, लेकिन एक अगस्त से 2095.50 रुपए में मिल रहा है। मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1936.50 और चेन्नई में 2141 रुपए हो गई है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर कॉमर्शिलय गैस सिलेंडर के दाम में कमी की जानकारी दी गई है। इसके अनुसार 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 36 रुपए की कटौती की गई है। यह कटौती 1 अगस्त से ही लागू हो गई है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कमी होने से रेस्टोरेंट, ढाबा, होटल आदि वालों को लाभ मिलेगा, क्योंकि यहीं पर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की सबसे ज्यादा खपत होती है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो इसके दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू एलीपीजी सिलेंडर के दाम में ना तो कोई बढ़ोत्तरी की गई है और ना ही कोई कमी की गई है, यानि घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर है। 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर के दाम 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहे हैं। घरेलू सिलेंडर मुंबई में 1053 रुपए, दिल्ली में भी 1053 रुपए, कोलकाता में 1079 रुपए और चेन्नई में 1068.50 रुपए में मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें : UP में 7 IPS अफसरों के तबादले, लखनऊ-कानपुर के पुलिस कमिश्नर बदले, देखें लिस्ट

 

संबंधित समाचार