पीलीभीत: अब बीसलपुर में खुराफात, कांवड़ियों के रास्ते में फेंके मांस के टुकड़े

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। सावन के तीसरे सोमवार से एक दिन पहले बीसलपुर में खुराफात कर दी गई। कांवड़ियों के रास्ते मे मांस के टुकड़े फेंक दिए गए। जिससे कांवड़िए गुस्सा गए और हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस की घड़कन बढ़ गई। अफसरों ने मौके पर पहुँचकर मांस के टुकड़े हटवाकर सफाई कराई। फिर …

पीलीभीत, अमृत विचार। सावन के तीसरे सोमवार से एक दिन पहले बीसलपुर में खुराफात कर दी गई। कांवड़ियों के रास्ते मे मांस के टुकड़े फेंक दिए गए। जिससे कांवड़िए गुस्सा गए और हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस की घड़कन बढ़ गई। अफसरों ने मौके पर पहुँचकर मांस के टुकड़े हटवाकर सफाई कराई। फिर जैसे तैसे समझा बुझाकर कांवड़ियों को आगे रवाना किया गया। यह
मामला रविवार का है।

कछला से गंगाजल भरकर कांवड़िए बीसलपुर ईदगाह चौराहे होते हुआ बिलसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम लिलहर स्थित नीलकंठ भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे। बीसलपुर शाहजहांपुर मुख्य मार्ग पर ईदगाह चौराहे चीनी मिल पुलिस चौकी के पास कांवड़ियों के रास्ते पर मांस के टुकड़े फेंक दिए। यह देखकर कांवरिया भड़क गए और उन्होंने विरोध जताते हुए हंगामा कर दिया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

बीच मार्ग पर पड़े मांस के टुकड़े को हटाकर कांवरियों को समझा-बुझाकर रवाना कर दिया। कांवड़िए बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जल्लापुर के थे। वह बदायूँ के कछला घाट से गंगाजल भर कर नीलकंठ मंदिर लिलहर पैदल जा रहे थे। कुछ कांवरिया ट्रैक्टर में बैठे हुए थे।

 पुलिस ऐसे बचाई  साख

कस्बा चौकी प्रभारी सोहन सिंह पुंडीर का कहना है कि मांस के टुकड़े किसी ने फेंके नहीं है बल्कि कोई छोटा जानवर किसी वाहन से दब गया है जिसकी पुलिस ने मार्ग से सफाई करा दी। अब कोई हंगामा नहीं है।

संबंधित समाचार