बहराइच : सड़क हादसों में किशोर समेत दो की मौत, एक घायल
बहराइच, अमृत विचार। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में किशोर समेत दो की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हुआ है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरगिट्टी निवासी लोकेश …
बहराइच, अमृत विचार। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में किशोर समेत दो की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हुआ है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरगिट्टी निवासी लोकेश यादव (14) पुत्र जगदीश प्रसाद मवेशी चराकर वापस घर जा रहा था। नानपारा लखीमपुर मार्ग पर लोधनपुरवा गांव के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे किशोर घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उधर बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम बैरिया निवासी जगदीश प्रसाद (52) पुत्र चातुरी और रत्तीराम (45) पुत्र ननकू बाइक से जिला मुख्यालय आ रहे थे।
शनिवार रात में कोतवाली देहात के केशवापुर गांव के पास बाईकों की भिडंत हो गई। जिसमें जगदीश और रत्तीराम घायल हो गए। एंबुलेंस द्वारा दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर जगदीश की मौत हो गई। जबकि रत्तीराम का इलाज चल रहा है। वहीं हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। मोतीपुर और बौंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किशोर और ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़ें –नाकामी छिपाने के लिये भाजपा चित्रकूट में कर रही है चिंतन मनन: अखिलेश यादव
