आजमगढ़ : एसपी सिटी ने बैठक कर दिए निर्देश, शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मानाने की हुई अपील

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आजमगढ़, अमृत विचार। मुहर्रम, रक्षाबंधन सहित कई त्योहारों के मद्देनजर कोतवाली परिसर में रविवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने कहा कि सभी लोग त्योहार को परंपरागत ढंग से मनाएं। कोई नई परम्परा शुरू नहीं की जाएगी। शरारती तत्वो पर पुलिस की नजर रहेगी। शहर का सौहार्द बिगाड़ने वालों पर …

आजमगढ़, अमृत विचार। मुहर्रम, रक्षाबंधन सहित कई त्योहारों के मद्देनजर कोतवाली परिसर में रविवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने कहा कि सभी लोग त्योहार को परंपरागत ढंग से मनाएं। कोई नई परम्परा शुरू नहीं की जाएगी। शरारती तत्वो पर पुलिस की नजर रहेगी। शहर का सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान एसपी सिटी ने ताजिया स्थापित करने वाले कमेटियों की जानकारी ली। उनकी समस्या से अवगत हुए। नगर सफाई, ताजिये के रास्ते आदि पर लोगों ने अपनी बात रखी। हिन्दू मुस्लिम दोनो पक्ष से लोगों ने पीस कमेटी की बैठक में प्रतिभाग किया। एसडीएम सदर जलराज चौधरी सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें –अयोध्या: रामलला का दर्शन कर सीएम ने परमहंस को दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार