हरदोई: बीच गांव में हुई पत्थरबाजी और चले लाठी-डंडे, जांच में जुटी पुलिस
हरदोई। दलित को बेवजह गाली-गलौज करने से हुए बवाल में खूब पत्थरबाज़ी हुई और लाठी-डंडे चले। जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। मामला सुरसा थाने के तुंदवल गांव का है। इस तरह हुए बवाल की खबर सुनते ही वहां पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला। जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कालेज पहुंचाया …
हरदोई। दलित को बेवजह गाली-गलौज करने से हुए बवाल में खूब पत्थरबाज़ी हुई और लाठी-डंडे चले। जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। मामला सुरसा थाने के तुंदवल गांव का है। इस तरह हुए बवाल की खबर सुनते ही वहां पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला। जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कालेज पहुंचाया गया है। पुलिस सारे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
बताते हैं कि सुरसा थाने के कहटरा मजरा तुंदवल निवासी अमर सिंह पुत्र राधेश्याम शनिवार की शाम को पंचायत घर से काम करके अपने घर वापस कहटरा जा रहा था। जब वह तुंदवल तिराहा मोड़ पर पहुंचा, जहां पर तुंदवल के सुरेन्द्र पाल पुत्र विशम्भर और प्रतिपाल पुत्र द्वारिका के बीच बातचीत हो रही थी।
अमर सिंह वहां रुक कर उनकी बातचीत सुनने लगा। तभी वहां पहले से मौजूद कौशल सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह, समर सिंह पुत्र प्रतिपाल सिंह,प्रतिपाल सिंह पुत्र द्वारिका सिंह और देवेन्द्र सिंह पुत्र अयान सिंह उसे जातिसूचक गाली-गलौज करने लगें।
उसके मना करने पर सभी एक राय होकर के लाठी-डंडों से अमर सिंह को पीटने लगे। इतना ही नहीं,दहशत फैलाने की नियत से पत्थरबाज़ी भी की। इसी बीच अमर सिंह को बचाने दौड़े राघवेन्द्र सिंह को भी बुरी तरह पीटा और जान से मार डालने की धमकी देते हुए वहां से चले गए।
इस बीच वहां पहुंची सेमरा चौकी पुलिस ने ज़ख्मी हुए लोगों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से उन्हें हरदोई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें-जुमे की नमाज के बाद पत्थरबाजी दुर्भाग्यपूर्ण: अभिनेत्री जोया अफरोज
