लखनऊ : मुठभेड़ में पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर चोर, चंद मिनट में तोड़ देता था घरों के ताले

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी के सहारा हॉस्पिटल ओवर ब्रिज के पास देर रात पुलिस और शातिर चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस गोलीबारी में पुलिस ने मंड़ियावं थानाक्षेत्र के छठा मील निवासी सिराज को गिरफ्त में लिया है। सिराज के अपराधिक इतिहास के मुताबिक, वह एक शातिर है। वह कोई भी ताले को चंद मिनट में …

लखनऊ। राजधानी के सहारा हॉस्पिटल ओवर ब्रिज के पास देर रात पुलिस और शातिर चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस गोलीबारी में पुलिस ने मंड़ियावं थानाक्षेत्र के छठा मील निवासी सिराज को गिरफ्त में लिया है। सिराज के अपराधिक इतिहास के मुताबिक, वह एक शातिर है। वह कोई भी ताले को चंद मिनट में तोड़ने में माहिर है। इस सम्बन्ध में डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस को गोमतीनगर के विपुलखंड में बाइक सवार दो चोरों के होने की सूचना मिली थी।

इस बात सर्विलांस टीम की मदद से गोमतीनगर पुलिस ने सहारा हॉस्पिटल के ओवर ब्रिज पर नाकाबंदी कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को देख पहले तो बाइक सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश लेकिन पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। बता दें कि जबावी फायरिंग में एक बदमाश जख्मी हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी वहां से भागने में सफल रहा।

बता दें कि मूलरुप से सुल्तानपुर जनपद के गोरवारिक अहमट निवासी सिराज मड़ियांव थानाक्षेत्र के छठ मील रामपुर भिठौली खुर्द में किराये के मकान में रहता है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान सिराज ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ हाईप्रोफाइल घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

पहले तो उसके साथी रिहायशी क्षेत्रों में बंद मकानों की रेकी करते थे। साथियों से प्राप्त जानकारी के बाद सिराज मकान का ताला तोड़कर कीमत आभूषण और नकदी साफ फरार हो जाता था। पुलिस को उसके पास से चोरी के लाखों के चोरी के जेवर बरामद हुए हैं।

बता दें कि लखनऊ के गोमतीनगर, इंदिरानगर और गाजीपुर कोतवाली समेत सुल्तानपुर जनपद सिराज के खिलाफ 22 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। जबकि सुल्तानपुर पुलिस ने उस गैंगस्टर एक्ट लगाया है। डीसीपी पूर्वी की तरफ से सिराज को गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रुपया इनाम देने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ: शहाबुद्दीन गैंग के तीन शूटर्स पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, बरामद हुई यह चीजें

संबंधित समाचार