अयोध्या: गोसाईगंज डाकघर में नेटवर्क की समस्या, उपभोक्ता परेशान
अयोध्या। गोसाईगंज कस्बे का पोस्ट ऑफिस नेटवर्क की समस्या से जूझ रहा है। नेटवर्क सही न होने के कारण खाताधारकों, एजेंट व पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी परेशान हैं। विभाग की ओर से उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया है फिर भी समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। पोस्ट आफिस को ऑनलाइन करने के …
अयोध्या। गोसाईगंज कस्बे का पोस्ट ऑफिस नेटवर्क की समस्या से जूझ रहा है। नेटवर्क सही न होने के कारण खाताधारकों, एजेंट व पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी परेशान हैं। विभाग की ओर से उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया है फिर भी समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है।
पोस्ट आफिस को ऑनलाइन करने के बावजूद 8 माह से आए दिन नेटवर्क समस्या के चलते कोई भी कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। नेटवर्क समस्या के चलते डाकघर में जमा निकासी का कार्य भी प्रभावित होता है।
पोस्ट ऑफिस के अधिकारी जमुना प्रसाद मौर्य ने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। अगर और बैंकों की तरह एक नेटवर्क एंटीना टावर यहां लग जाए तो यह समस्या दूर हो जाएगी। उप डाकघर के कर्मचारियों ने बताया कि नेटवर्क समस्या दिसंबर 2021 से है।
पढ़ें-बाराबंकी: निजीकरण के विरोध में दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे बैंक कर्मचारी
