शाहजहांपुर: पद्मावत एक्सप्रेस दो हिस्सों में बटी, बड़ा हादसा टला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। प्रतापगढ़ से नई दिल्ली जा रही पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन की शुक्रवार रात 12:40 बजे रोजा और पंडित रामप्रसाद बिस्मिल रेलवे स्टेशन के बीच अचानक इंजन की कपलिंग टूट गई। जिससे इंजन दो डिब्बों के साथ अन्य डिब्बों को छोड़ते हुए आगे निकल गया। चालक ने इंजन रोककर वॉकी टॉकी से घटना की …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। प्रतापगढ़ से नई दिल्ली जा रही पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन की शुक्रवार रात 12:40 बजे रोजा और पंडित रामप्रसाद बिस्मिल रेलवे स्टेशन के बीच अचानक इंजन की कपलिंग टूट गई। जिससे इंजन दो डिब्बों के साथ अन्य डिब्बों को छोड़ते हुए आगे निकल गया। चालक ने इंजन रोककर वॉकी टॉकी से घटना की जानकारी कंट्रोल रूम व स्टेशन मास्टर को दी। वहीं घटना से यात्री दहशत में आ गए, उधर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। कैरिज एवं वैगन के तकनीकी स्टाफ ने इंजन को यात्री डिब्बों से जोड़ा।

इसके बाद ट्रेन 3:35 पर रवाना हुई इस दौरान करीब तीन घंटे ट्रेन रोजा स्टेशन पर खड़ी रही। वहीं लखनऊ मेल सहित आधा दर्जन से अधिक अन्य ट्रेनें पीछे स्टेशनों पर खड़ी रही। ट्रेन के स्टेशन से रवाना होने के बाद रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। घटना की रिपोर्ट रेलवे के अधिकारियों को भेज दी गई है। प्रतापगढ़ से नई दिल्ली की ओर जाने वाली पद्मावती एक्सप्रेस शुक्रवार रात 12: 40 बजे पंडित रामप्रसाद बिस्मिल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तीन पर पहुंची।

रन थ्रू ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी, तभी क्रास ओवर के पास इंजन व डिब्बों के बीच की कपलिंग व प्रेशर पाइप टूट गई। इससे ट्रेन का इंजन डिब्बों को छोड़ते हुए आगे निकल गया। इंजन दो डिब्बों के साथ अन्य डिब्बों को छोड़कर एक किलोमीटर तक पहुंच गया। पायलट ने जब देखा इंजन में प्रेशर बंद हो गया। इसके बाद चालक ने इंजन को रोककर स्टेशन प्रबंधन को मामले की जानकारी दी गई। प्रबंधन ने कैरिज एवं वैगन विभाग सीएनडब्ल्यू को घटनाक्रम की जानकारी दी।

सीएनडब्ल्यू के तकनीकी अमला की-कपलिंगकैरिज एवं वैगन विभाग के कर्मचारी सूचना पाकर मौके पर पहुंचा। यात्री कोच और इंजन से दोबारा जोड़ने की कवायद शुरू की गई। तकनीकी अमला ने मशक्कत के बाद कपलिंग व प्रेशर पाइप को जोड़ा। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान पद्मावत एक्सप्रेस तीन घंटे रोजा स्टेशन पर खड़ी रही। जबकि अन्य ट्रेने दूसरे स्टेशन पर खड़ी रहीं। इस घटना की वजह से आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा।

इन ट्रेनों का भी संचालन रहा प्रभावित
रोजा आउटर पर लखनऊ मेल, पंडित रामप्रसाद बिस्मिल रेलवे स्टेशन पर नौचंदी एक्सप्रेस व चंडीगढ़ एक्सप्रेस खड़ी रही व सद्भावना एक्सप्रेस, नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सप्तक्रांति सुपरफास्ट, काठगोदाम एक्सप्रेस व चंडीगढ़ एक्सप्रेस पीछे खड़ी रही।

…तब हो सकती थी बड़ी घटना
लोगों का मानना है कि यदि चलती ट्रेन के दौरान कपलिंग टूटती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेन में सवार यात्रियों की जान को जोखिम हो सकता था। वहीं घटना की जॉइंट रिपोर्ट रेलवे के अफसरों को भेज दी गई है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, पांच लोग गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार