सीएम गहलोत के सलाहकार लोढ़ा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर बोला हमला, कही ये बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी को लेकर शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां पर जमकर निशाना साधा है। लोढ़ा ने सतीश पूनियां को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘पूनियां जी दो बार विधानसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार ही जीते हो। अगर …

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी को लेकर शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां पर जमकर निशाना साधा है।

लोढ़ा ने सतीश पूनियां को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘पूनियां जी दो बार विधानसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार ही जीते हो। अगर हिम्मत हो तो इस बार फिर आमेर से ही चुनाव लड़ना, पता चल जाएगा कि कितना कांग्रेस मुक्त हुआ आमेर विधानसभा क्षेत्र…।’’ गौरतलब है कि सतीश पूनियां आमेर से विधायक हैं।

इससे पहले सतीश पूनियां ने शुक्रवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सीएम गहलोत के कामकाज के बारे में पूछे जाने पर तंज कसते हुए कहा था, ‘‘मुख्यमंत्री के नाते गहलोत जी वैसे तो सम्मान के पात्र हैं लेकिन उन्होंने अच्छा काम यह किया है कि हमारा जो कांग्रेस मुक्‍त भारत अभियान है उसके वे सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गहलोत कांग्रेस के लिए मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर साबित होंगे और इसलिए मुझे अच्छे लगते हैं।’’ पूनियां की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए लोढ़ा ने शनिवार को कहा कि खुद पूनियां ने दो बार हारने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव जीता है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में ‘लंपी रोग’ से सैकड़ों गायों की मौत, राज्य सरकार ने उठाए ये कदम

संबंधित समाचार