मुरादाबाद में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट, इंतजाम में जुटे अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट करने के साथ ही ऐसे मरीजों के आने की स्थिति में उनके इलाज के प्रबंध में चिकित्साधिकारी जुट गए हैं। हालांकि शासन द्वारा इसको लेकर कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है। फिर भी स्थानीय स्तर पर इंतजाम पुख्ता किया जा रहा है। मंकीपाक्स को विश्व स्वास्थ्य संगठन …

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट करने के साथ ही ऐसे मरीजों के आने की स्थिति में उनके इलाज के प्रबंध में चिकित्साधिकारी जुट गए हैं। हालांकि शासन द्वारा इसको लेकर कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है। फिर भी स्थानीय स्तर पर इंतजाम पुख्ता किया जा रहा है।

मंकीपाक्स को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित करने के बाद जिले में भी हाई अलर्ट किया गया है। जिला अस्पताल में लेवल टू कोविड अस्पताल में 10 बेड का वार्ड आरक्षित किया गया है। जिले में इसके लक्षणों वाले मरीज आएंगे तो स्थिति गंभीर होने पर उन्हें इस वार्ड में भर्ती किया जाएगा।

वहीं, शासन से मिले निर्देश के क्रम में चिकित्साधिकारियों का कहना है कि उसका पालन करेंगे। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव का कहना है कि अस्पतालों में मंकीपॉक्स की आशंका वाले मरीज के आने पर तत्काल सूचना देने का निर्देश दिया है। किसी मरीज के शरीर पर मंकीपाक्स के लक्षण मिलते हैं तो उसे 7 से लेकर 21 दिन और अधिकतम 28 दिन के लिए होम आइसोलेट कराया जाएगा। तेज बुखार के साथ त्वचा पर लाल रंग के दाने निकलना मंकीपॉक्स का प्रमुख लक्षण है। इस लक्षण के आधार पर अस्पतालों में यदि कोई मरीज पहुंचेगा तो उसके इलाज का प्रबंध किया जाएगा। बाहर से आने वाले संभावित मरीजों का यात्रा इतिहास का भी रिकार्ड मेंटेन करेंगे।

पर्याप्त हैं दवाएं : सीएमओ
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग का कहना है कि जिला अस्पताल में बने 100 बेड के कोविड यूनिट में 10 बेड का अलग वार्ड मंकीपाक्स के मरीजों के लिए आरक्षित कराया है। दवाएं हैं। शासन की ओर से अभी कोई गाइडलाइन नहीं आई है। जो निर्देश मिल रहे हैं उसके अनुरूप यहां इंतजाम कर एहतियात बरता जा रहा है।

चिकित्सक, पुलिस कर्मियों सहित 13 और संक्रमित
कोरोना संक्रमण का ग्राफ हर दिन बढ़ता ही जा रहा है।  शुक्रवार को टीएमयू की चिकित्सक, पुलिस कर्मियों सहित 13 और संक्रमित मिले। जो नए मरीज मिले हैं, उनमें आठ महिलाएं हैं। इनमें टीएमयू की चिकित्सक, न्यायिक अधिकारी के परिवार की सदस्य और शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के संचालक की पत्नी हैं। जिला पुरुष अस्पताल की 36 वर्षीया कर्मी, अधिकारी कॉलोनी में रहने वाली एक विभाग की महिला अधिकारी भी संक्रमित हैं। इनमें तीन की रैंडम और नौ की संदिग्ध फील्ड गतिविधियों में बीमार पड़ने के चलते हुई जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। आईडीएसपी के जिला डेटा मैनेजर अंकित शर्मा ने बताया कि अब सक्रिय रोगी 72 हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के लिए टीमें भेजी गई हैं। मरीजों की निगरानी की जा रही है। जिला अस्पताल में 100 बेड का कोविड यूनिट और आक्सीजन प्लांट सक्रिय कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी 20-20 बेड के ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय हैं।

ये बी पढ़ें : मुरादाबाद: अपहरण के बाद युवती से सामूहिक दुष्कर्म, चार पर मुकदमा

संबंधित समाचार