Monkeypox outbreak : मंकीपॉक्स का खतरा और गहराया, स्पेन-ब्राजील में वायरस से पहली मौत दर्ज
मैड्रिड। स्पेन में मंकीपॉक्स से एक व्यक्ति की मौत हो गई और स्पेनी मीडिया के अनुसार यह देश में मंकीपॉक्स से हुई मौत का पहला मामला है। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायरस संबंधी अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि मंकीपॉक्स से संक्रमित 120 लोगों को अब तक अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है, …
मैड्रिड। स्पेन में मंकीपॉक्स से एक व्यक्ति की मौत हो गई और स्पेनी मीडिया के अनुसार यह देश में मंकीपॉक्स से हुई मौत का पहला मामला है। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायरस संबंधी अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि मंकीपॉक्स से संक्रमित 120 लोगों को अब तक अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है, जिसमें से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई।
स्पेन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘एफे’ और अन्य मीडिया संस्थानों ने बताया कि यह देश में मंकीपॉक्स से हुई मौत का पहला मामला है। मंत्रालय ने मौत के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी। उसने बताया कि स्पेन में इस वायरस से अब तक 4,298 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से करीब 3,500 पुरुष ऐसे हैं, जिन्होंने अन्य पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाए। संक्रमण को मामलों में केवल 64 महिलाएं हैं।
ब्राजील में मंकीपॉक्स के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत
ब्राजील में भी एक व्यक्ति की मंकीपॉक्स के संक्रमण से मौत हो गई है। यह अफ्रीका के बाहर इस गंभीर बीमारी से पहली मौत है। ‘खालिज टाइम्स’ ने रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर थी। दक्षिणपूर्वी मिनस गेरैस प्रांत की राज्धानी बेलो होरिजोंटे में मौत हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने एक बयान मे बताया कि वह अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित था और उसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा था। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक करीब 1000 मंकीपॉक्स के मामले दर्ज किए गए हैं, ज्यादातर मामले दक्षिण-पूर्व के साओ पाउलो और रियो डी जनेरियो राज्यों से सामने आ रहे हैं।
डब्ल्यूएचओ की सलाह
इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने पिछले दिनों सलाह दी कि जिन पुरुषों के मंकीपॉक्स की चपेट में आने का जोखिम है वे ”फिलहाल” यौन साथियों की संख्या सीमित रखने पर विचार करें। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी डब्ल्यूएचओ ने हाल में कई देशों में मंकीपॉक्स के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वैश्विक आपातकाल की घोषणा की थी। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसेस ने कहा कि मई में मंकीपॉक्स का प्रकोप शुरू होने के बाद से इससे जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 98 प्रतिशत ‘गे’, ‘बाइसेक्शुअल’ और अन्य पुरुष हैं, जो पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं।
ये भी पढ़ें : निवेशकों की बढ़ती रुचि से दुबई प्रॉपर्टी बाजार में आया उछाल, शीर्ष खरीदारों में ये देश टॉप पर
