देवरिया: डीएम ने एसडीएम, तहसीलदार और कानूनगो को जारी किया कारण बताओ नोटिस, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में देरी करने पर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, तहसीलदार अभयराज एवं कानूनगो संतोष वर्मा को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है। जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक उच्च न्यायालय ने …

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में देरी करने पर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, तहसीलदार अभयराज एवं कानूनगो संतोष वर्मा को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है।

जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक उच्च न्यायालय ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान गत वर्ष 2 जुलाई के आदेश में सेवानिवृत्त लेखपाल भूलन कुशवाहा के पेंशन भुगतान के संबन्ध में आदेश पारित किया था।
देवरिया के मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने के लिए एसडीएम रुद्रपुर को निर्देशित भी किया गया था।

इसके बावजूद 7 माह बाद भी एसडीएम रुद्रपुर ने इस प्रकरण को लंबित रखा। डीएम सिंह ने बताया कि पेंशन भुगतान पर निर्णय एसडीएम स्तर से लिया जाना था, परंतु एसडीएम द्वारा निर्णय न लिए जाने पर याची भूलन कुशवाहा द्वारा उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका दाखिल की गयी।

उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद 7 माह तक प्रकरण को लंबित रखने में एसडीएम की लापरवाही सप्ष्ट दिखती है।
इस संबंध में एसडीएम, तहसीलदार व कानूनगो को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। इन अधिकारियों का स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-रानीखेत में छावनी परिषद के नोटिस से लोगों में रोष, फ्री होल्ड के नियमों को स्पष्ट करने की मांग

संबंधित समाचार