बिजनौर: कंपनी में स्कीम का लाभ दिलाने के नाम पर की ठगी, तीन पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोर्ट के आदेश पर थाना अफजलगढ़ व थाना रेहड़ निवासी एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के गांव प्रतापपुर निवासी नरेंद्र कुमार ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया …

बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोर्ट के आदेश पर थाना अफजलगढ़ व थाना रेहड़ निवासी एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना क्षेत्र के गांव प्रतापपुर निवासी नरेंद्र कुमार ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पास थाना अफजलगढ़ निवासी एक महिला व दो अन्य लोग आए, जिन्होंने उसे बताया कि उन्होंने चिटफंड कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया है। इस दौरान उन्होंने उसे भरोसा दिलाया कि उनकी कंपनी में  एक लाख 30 हजार किश्त के रूप में जमा करने पर 10 वर्षों बाद उसे दो लाख चालीस हजार रुपये मिलेंगे।

पीड़ित का आरोप है कि 22 किश्तें जमा करने के बाद वह 23वीं तिमाही किश्त जमा करने कंपनी के थाना धामपुर क्षेत्र में स्थित कार्यालय पहुंचा, तो वहां उक्त आरोपियों ने उससे कंपनी बंद होने की बात कही। इस दौरान पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया था, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी विनीत शर्मा निवासी ग्राम चौहड़वाला सहित थाना रेहड़ निवासी सुभाष व एक अन्य महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
बिजनौर। थाना कोतवाली शहर बिजनौर निवासी दीपक कुमार ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में कहा था कि पिछले दिनों उनके पास एक कंपनी से कॉल आई। जिसने उनसे लोन लेने के लिए बात कही। शिकायत कर्ता के अनुसार उस समय तो उन्होंने लोन लेने से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में एक प्लाट की खरीद के चलते लोन लेने को हामी भर दी। पीड़ित दीपक कुमार के अनुसार उक्त महिला व दो अन्य लोगों ने लोन दिलाने के नाम पर उनके साथ लाखों रुपये की ठगी कर ली है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी महिला सहित सम्बंधित कंपनी के प्रधान प्रबंधक आशीष भाटिया निवासी थाना रूद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरु कर दी है। कोतवाल माधो सिंह बिष्ट का कहना है कि जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- एससीओ के विदेश मंत्रियों की मीटिंग, पाकिस्तान और भारत के विदेश मंत्री की हो सकती है मुलाकात

संबंधित समाचार