अल्मोड़ा: पुलिस दूरसंचार के मुख्य आरक्षी की परीक्षा कल
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून द्वारा पुलिस दूरसंचार विभाग के मुख्य आरक्षी पद की परीक्षा 31 जुलाई को अल्मोड़ा में प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देश देते …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून द्वारा पुलिस दूरसंचार विभाग के मुख्य आरक्षी पद की परीक्षा 31 जुलाई को अल्मोड़ा में प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि परीक्षा की सभी तैयारियां यथा समय पूरी कर ली जाएं।
साथ ही परीक्षा से जुड़ी गोपनीय सामग्री दो दिन पहले आयोग के प्रतिनिधि से प्राप्त कर अल्मोड़ा कोषागार में सुनिश्चित रखवाना सुनिश्चित करेंगे। गोपनीय सामग्री परीक्षा शुरू होने से पहले दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों के सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उपलब्ध कराई जाएगी। डीएम ने कहा कि ओएमआर शीट की द्वितीय प्रति शील्ड पैकेट में अल्मोड़ा कोषागार में जमा रहेंगे।
