तिहाड़ जेल में अब 24 घंटे CCTV की रहेगी निगरानी, कोर्ट ने दिया निर्देश

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने तिहाड़ जेल के अंदर हत्यारोपी पर कथित हमले की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जेल के महानिदेशक (डीजी) को वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालयों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है। यह निर्देश एक विचाराधीन कैदी मोनू की शिकायत पर दिया गया है, जिसमें कहा गया है …
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने तिहाड़ जेल के अंदर हत्यारोपी पर कथित हमले की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जेल के महानिदेशक (डीजी) को वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालयों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है।
यह निर्देश एक विचाराधीन कैदी मोनू की शिकायत पर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि इस साल 27 मार्च और 31 मई को दो बार जेल के कुछ अधिकारियों ने उसे अपने कार्यालयों में बुरी तरह पीटा।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सोनू अग्निहोत्री ने कहा, “इस आदेश के तहत, मैं तिहाड़ जेल के महानिदेशक को अधीक्षक और उपाधीक्षक कार्यालयों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाने और जेल के अन्य हिस्सों की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को नियमों/प्रक्रियाओं के अनुसार सुरक्षित रखने का निर्देश देता हूं।”
ये भी पढ़ें- पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए न्यूनतम नीट परसेंटाइल को दी चुनौती, HC ने किया खारिज