हल्द्वानी: नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना के आवेदन शुरू
हल्द्वानी, अमृत विचार। नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन पत्र शुरू हो गए हैं। इस योजना के तहत राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे परिवारों की बेटियों के बाल-विवाह को रोकने और उन्हे साक्षर बनाने या पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य सरकार 50,000 रुपये की वित्तीय …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन पत्र शुरू हो गए हैं। इस योजना के तहत राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे परिवारों की बेटियों के बाल-विवाह को रोकने और उन्हे साक्षर बनाने या पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य सरकार 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। लेकिन पिछले साल के लाभार्थियों को विभाग अभी तक लाभ नहीं दे पाया है।
गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति व गरीबी रेखा से नीचे रह रहे समस्त परिवारों के ऐसी बालिकाएं जो कि राज्य में स्थित केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय में इंटरमीडिएट कक्षा की छात्रा हों, अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 से ऑनलाइन आवेदन पत्र भेज सकती हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना का लाभ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने पर केवल एक बार ही दिया जाता है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में कन्याओं को आत्मनिर्भर बनाना, कन्या भ्रूण हत्या को खत्म करना और प्रदेश में लड़कियों और लड़कों के बीच लिंगानुपात में सुधार करना है।
