अवैध बार से शुरू हुआ मामला चिकन तक पहुंचा, टीएमसी सांसद ने किया भाजपा पर हमला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों पर चिकन खाने का आरोप लगाने को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की। राज्य सभा के 20 सदस्यों और लोकसभा से कांग्रेस के चार सदस्यों के निलंबन के खिलाफ …

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों पर चिकन खाने का आरोप लगाने को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की। राज्य सभा के 20 सदस्यों और लोकसभा से कांग्रेस के चार सदस्यों के निलंबन के खिलाफ यह प्रदर्शन किया जा रहा है।

मोइत्रा ने किसी का नाम लिए बगैर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा। उल्लेखनीय है कि पूनावाला ने बृहस्पतिवार को यह मुद्दा उठाया था। कांग्रेस ने ईरानी की 18 वर्षीय बेटी पर गोवा में ‘‘अवैध बार’’ चलाने का आरोप लगाया था।

टीएमसी सांसद ने ट्वीट किया, ‘‘धरना दे रहे निलंबित सांसद क्या भोजन कर रहे हैं, इस पर टिप्पणी करने के लिए भाजपा ने लोगों को नियुक्त कर रखा है। सिल्ली सोल्स!…। ’’ ‘सिल्ली सोल्स’ उस कैफे का नाम है जिसे ईरानी की बेटी का बताया जा रहा है। इससे पहले, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि विपक्षी दल के सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास चिकन खा कर गांधी का अपमान किया।

ये भी पढ़ें – हरियाणा पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन क्लीन’, अवैध खनन में शामिल 61 वाहन जब्त

संबंधित समाचार