पीलीभीत: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, स्वास्थ्यकर्मियों सहित 14 लोग संक्रमित, जानिए इस महीने का आंकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत,अमृत विचार। देश में कोरोना के मामले लगातार धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक इसका प्रकोप जारी है। वहीं, यूपी के पीलीभीत जिले के बरखेड़ा और बीसलपुर सीएचसी से एक-एक स्वास्थ्यकर्मी के संक्रमित होने के बाद अस्पतालों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके अलावा अन्य ब्लाकों से भी कोरोना के मरीज मिले हैं। …

पीलीभीत,अमृत विचार। देश में कोरोना के मामले लगातार धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक इसका प्रकोप जारी है। वहीं, यूपी के पीलीभीत जिले के बरखेड़ा और बीसलपुर सीएचसी से एक-एक स्वास्थ्यकर्मी के संक्रमित होने के बाद अस्पतालों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके अलावा अन्य ब्लाकों से भी कोरोना के मरीज मिले हैं।

एक दिन पहले जिले में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए थे। इसमें बरखेड़ा सीएचसी से स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित मिले थे। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में भी 15 मरीज मिले है। इसमें बरखेड़ा से एक स्वास्थ्यकर्मी सहित दो, बीसलपुर से एक-एक स्वास्थ्यकर्मी सहित छह संक्रमित मिले है। इसके अलावा ललौरीखेड़ा और मरौरी क्षेत्र से तीन-तीन मरीज मिले हैं। 14 और मरीज मिलने से अभी तक इस माह मरीजों की संख्या 159 हो गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: डीएम ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा, शत-प्रतिशत काम करने के दिये निर्देश

संबंधित समाचार