इटावा: थाने के टॉयलेट में रखी थी डॉ. अम्बेडकर की मूर्ति, दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इटावा। यूपी के इटावा जिले के पुलिस विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोशल मीडिया पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का है एक वीडियो वायरल हो गया। यह वायरल वीडियो जिले के चौबिया थाने की है जहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति टॉयलट में रखी थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस …

इटावा। यूपी के इटावा जिले के पुलिस विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोशल मीडिया पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का है एक वीडियो वायरल हो गया। यह वायरल वीडियो जिले के चौबिया थाने की है जहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति टॉयलट में रखी थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच कराकर एक दरोगा व दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है।

सोशल मीडिया पर गुरुवार की रात एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति टॉयलेट के पास लेटी दिखाई दे रही है। इसके आगे के वीडियो में चौबिया थानाध्यक्ष का कमरा दिखाई दे रहा है। वीडियो एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने देखा तो इसकी जांच एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह को सौंपी। शुक्रवार की सुबह एसपी ग्रामीण की रिपोर्ट पर एसएसपी ने चौबिया थाने के दरोगा धर्मेंद्र शर्मा, सिपाही कुलदीप, सिपाही सचिन को सस्पेंड कर दिया।

एसएसपी ने बताया वीडियो वायरल हुआ है, इस मामले में प्रथम दृष्टया एक दरोगा व दो सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध है। इनको सस्पेंड किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है कि मूर्ति थाने में कहां से आई। सूत्र बताते हैं कि दो साल पहले बीना गांव में अंबेडकर की मूर्ति को लेकर विवाद हुआ था, तब मूर्ति थाने में रखवा ली गई था। लेकिन टॉयलेट में कैसे पहुंची ये रहस्य बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:-उन्नाव : छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल, शिक्षामित्र पर FIR , हेडमास्टर सस्पेंड

संबंधित समाचार