लखनऊ: गमछे के सहारे पंखे से लटका मिला छात्र का शव, परिजनों में कोहराम
लखनऊ। पारा कोतवाली क्षेत्र के योगीपुरम में किराये के मकान में रहने वाले बीएससी नर्सिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र वीरेंद्र कुमार (18) मूलरूप से हरदोई का रहने वाला था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम …
लखनऊ। पारा कोतवाली क्षेत्र के योगीपुरम में किराये के मकान में रहने वाले बीएससी नर्सिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र वीरेंद्र कुमार (18) मूलरूप से हरदोई का रहने वाला था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम मृतक के परिजन पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार कराया गया।
बुधवार रात परिजनों से फोन पर हुई थी लड़ाई, तोड़ दिया था फोन
मामले की जानकारी देते हुए पारा कोतवाली प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि मृतक वीरेंद्र बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था। वह योगीपुरम में रेशमा चौरसिया के मकान में किराये पर अकेले रहता था। गुरुवार को मृतक के चाचा देशराज कनौजिया ने फोन करके बताया कि वीरेंद्र ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचे तो वीरेंद्र का शव गमछे के सहारे पंखे से लटका पाया गया।
वीरेंद्र के दोस्त ने बताया कि बुधवार रात को वीरेंद्र की अपने परिजनों से फोन पर बात हो रही थी। इसके बाद वीरेंद्र गुस्सा था और उसने अपना फोन भी पटक कर तोड़ दिया था। गुरुवार तड़के ही उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस बाबत परिजनों से भी पूछा, पर आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण पता नही चल सका है।
यह भी पढ़ें:-बरेली: मैनेजर का शव वाहन रोककर पेट्रोल पंप पर हंगामा, पुलिस से हुई नोकझोंक
