लखनऊ: यातायात निदेशालय ने जारी किया मोबाइल नंबर, दो दिन में वसूला गया 36 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना
लखनऊ। डीजीपी उप्र के निर्देश पर याताताया नियमों का उल्लघंन करने वाले के खिलाफ यातायात निदेशालय की ओर से दो मोबाइल नंबर जारी किए गए है। यह जानकारी गुरुवार को निदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उप्र अनुपम कुलश्रेष्ठ ने यातायात जागरूकता अभियान की समीक्षा के दौरान दी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन के …
लखनऊ। डीजीपी उप्र के निर्देश पर याताताया नियमों का उल्लघंन करने वाले के खिलाफ यातायात निदेशालय की ओर से दो मोबाइल नंबर जारी किए गए है। यह जानकारी गुरुवार को निदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उप्र अनुपम कुलश्रेष्ठ ने यातायात जागरूकता अभियान की समीक्षा के दौरान दी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
बीते 26 एवं 27 जुलाई 2022 को चलाये गये अभियान के दौरान बिना हेलमेट, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, ओवर स्पीडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग व बिना ड्राइविंग लाइसेन्स वाहन चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 18,426 वाहनों का चालान काटा गया है। जिनसे 36,61,500 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया।
उन्होंने कहा कि एम.परिवहन एप्लीकेशन की सुविधा का प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है। सडक़ के किनारे असुरक्षित रूप से खड़े वाहनों के बारे में 112 पर व यातायात निदेशालय कंट्रोल रूम नम्बर 9454402555 पर काल करके सूचित किया जा सकता है। इसके साथ ही विशेष परिस्थिति में निदेशक यातायात एवं सडक़ सुरक्षा उप्र के सीयूजी नम्बर 9454400122 पर काल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-बरेली: डिवाइस से चोरी करना पड़ा महंगा, लगेगा 25 लाख का जुर्माना
