प्रदेश में होगी 7500 खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना: केशव मौर्य

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत कम से कम 7500 खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना कराये जाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इसके लिए …

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत कम से कम 7500 खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना कराये जाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

केशव मौर्य ने गुरुवार को बताया कि प्रत्येक जिले में कम से कम 100 यूनिटों की स्थापना की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को सांसद आदर्श गांवों में कैम्प करने और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में सर्वेक्षण कराकर सम्भावित लाभार्थियों को चिन्हित कर विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ट्रिलियन डॉलर इकोनामी के लिए खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में पांच वर्षों में 20 हजार करोड़ निवेश कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसको प्राप्त करने के लिए गंभीर प्रयास किए जाएं। उन्होंने फल, सब्जी प्रसंस्करण में कोल्ड चेन से संबंधित कार्य योजना बनाने और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के विपणन के लिए पराग ब्रान्ड से प्रोत्साहित करने के लिए सहकारिता विभाग से मिलकर कार्य किए जाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे ने उजागर किया योगी सरकार का भ्रष्टाचार

संबंधित समाचार