रामपुर: पटवाई में दहेज की खातिर विवाहिता की जलाकर हत्या, पति सहित पांच पर मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। दहेज की खातिर विवाहिता की जलाकर हत्या करने के मामले पुलिस ने पति सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरुकर दी है। बेटी की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पटवाई थाना क्षेत्र के गांव भंवरकी निवासी सूरज की शादी कुछ साल …

रामपुर, अमृत विचार। दहेज की खातिर विवाहिता की जलाकर हत्या करने के मामले पुलिस ने पति सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरुकर दी है। बेटी की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

पटवाई थाना क्षेत्र के गांव भंवरकी निवासी सूरज की शादी कुछ साल पहले क्षेत्र के गांव वहपुरा निवासी यशवती से हुई थी। शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ ठीक चलता रहा। आरोप है कि शादी के कुछ समय के बाद ससुराल वालों ने विवाहिता से और दहेज की मांग कर दी थी।

मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ आए दिन मारपीट किया करते थे। बुधवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि भंवरकी गांव एक महिला आग से झुलस गई है। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। जानकारी मिलने के बाद मृतका के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे।

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। इस मामले में पुरुषोतम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में सूरजपाल, नेमचंद्र, दानवती,कमलादेवी,फूल चंद्र के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को तलाश रहीं है। यशवती के दो छोटी-छोटी बच्चिया है। मां की मौत के बाद अब उनकी देख रेख कौन करेंगा।

ये भी पढ़ें:- हरदोई: बेटी की मौत पर बोला पिता- पीट-पीटकर की गई हत्या

संबंधित समाचार