कानपुर : मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, विदेश से लौटे 117 लोग कराए गए आइसोलेट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। अमेरिका, इंग्लैंड, स्विटजरलैंड, सूडान, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य यूरोपीय देशों से लौटे 117 लोगों की जांच कराई जा रही है। उनके सैंपल लखनऊ स्थित किंग्स जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भेजे जा रहे हैं। उनको 21 दिनों तक …

कानपुर, अमृत विचार। मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। अमेरिका, इंग्लैंड, स्विटजरलैंड, सूडान, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य यूरोपीय देशों से लौटे 117 लोगों की जांच कराई जा रही है। उनके सैंपल लखनऊ स्थित किंग्स जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भेजे जा रहे हैं। उनको 21 दिनों तक आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्यकर्मी सीएमओ कार्यालय के अंतर्गत कोविड के लिए बनाए गए कमांड सेंटर से सुबह शाम उनकी जानकारी ली जा रही है। घर और परिजनों से दूरी रखने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं। इनको देखते हुए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने कई दिनों पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी। अब जबकि विदेश से लोग कानपुर और आसपास के जिलों में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग उनकी जांच करा रहा है। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों के सैंपल ले लिए गए हैं। अन्य के सैंपल भी जल्द ही ले लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें –कानपुर : 34.89 लाख मतदाताओं के नाम आधार से होंगे लिंक, डोर-टू-डोर भरवाए जायेंगे फॉर्म

संबंधित समाचार