उपराष्ट्रपति: सांसद हेपेटाइटिस मुक्त भारत बनाने के लिए बड़ी भूमिका निभाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को सांसदों से हेपेटाइटिस मुक्त भारत बनाने के लिए अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हरसंभव प्रयास करने और स्थानीय भाषाओं में इस संबंध में जागरुकता फैलाने का आह्वान किया ताकि लोगों पर ज्यादा प्रभाव पड़े। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि …

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को सांसदों से हेपेटाइटिस मुक्त भारत बनाने के लिए अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हरसंभव प्रयास करने और स्थानीय भाषाओं में इस संबंध में जागरुकता फैलाने का आह्वान किया ताकि लोगों पर ज्यादा प्रभाव पड़े।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को सांसदों को हेपेटाइटिस के बारे में संवेदनशील बनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इसमें कहा गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को देश में हेपेटाइटिस की स्थिति से अवगत कराया और इस बीमारी को शीघ्रता से समाप्त करने की जरूरत पर जोर दिया।

बयान में कहा गया है कि इस साल इस कार्यक्रम की थीम, ‘‘हेपेटाइटिस का उपचार आपके निकट लाना’’ है । इसमें कहा गया है कि इसका लक्ष्य हेपेटाइटिस के उपचार को आसान बनाना और इसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक केंद्रों तक लाना है । इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये उपराष्ट्रपति ने सांसदों की सराहना की।

उन्होंने हेपेटाइटिस के मसले पर पर गहरी चिंता जतायी और सांसदों से हेपेटाइटिस मुक्त भारत के अभियान के लिए अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हरसंभव प्रयास करने तथा सामाजिक ताने बाने में बदलाव के लिये हेपेटाइटिस उन्मूलन के अभियान का प्रसार स्थानीय भाषा में करने का आह्वान किया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हेपेटाइटिस के खिलाफ सामूहिक कदम उठाने का आह्वान किया और विविधताओं वाले इस देश में इसके प्रसार पर नियंत्रण में संसद की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। मंडाविया ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वास्थ्य को विकास से जोड़कर इसे एक ‘व्यापक’ विषय बनाने की दिशा में देश की सोच बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।’’

ये भी पढ़ें – स्वाति मालीवाल ने कहा- महिलाओं की नंगी तस्वीरों पर कोई आपत्ति नहीं जताता

संबंधित समाचार