अयोध्या: गुलाब का फूल देकर अविवि में लोकतांत्रिक व्यवस्था की बहाली का किया प्रयास, जानें पूरा मामला
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद वर्तमान में अपूर्ण है। इसे लेकर विश्वविद्यालय में लोकतांत्रिक व्यवस्था की बहाली के लिये पूर्व कार्य परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष को गुरुवार को गुलाब का फूल भेंट किया। पूर्व कोर्ट सदस्य अंजनी सिन्हा ने भी फूल भेंट किया। पूर्व कार्य परिषद …
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद वर्तमान में अपूर्ण है। इसे लेकर विश्वविद्यालय में लोकतांत्रिक व्यवस्था की बहाली के लिये पूर्व कार्य परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष को गुरुवार को गुलाब का फूल भेंट किया। पूर्व कोर्ट सदस्य अंजनी सिन्हा ने भी फूल भेंट किया।
पूर्व कार्य परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने बताया कार्य परिषद में छात्र प्रतिनिधि के तौर पर चुने जाने वाले चार सदस्यों का चुनाव नहीं कराया जा रहा है। इस निर्वाचन के लिए प्राथमिक तौर पर विश्वविद्यालय कोर्ट का चुनाव कराया जाता है, जिसमें 15 छात्र प्रतिनिधि चुने जाते हैं। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल सहित विश्वविद्यालय प्रशासन से कई बार इस संदर्भ में अनुरोध किया जा चुका है, लेकिन चुनाव कराए जाने के संदर्भ में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।
चुनाव की मांग को लेकर उन्होंने एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष प्रो. अजय प्रताप सिंह, सदस्य प्रो. राजकुमार तिवारी को गुलाब का पुष्प भेंट किया। उन्होंने बताया कि कुलपति को भी सूचित किया गया था। इसके बाद भी उनके कार्यालय के कर्मचारियों ने गुलाब लेने से इन्कार कर दिया। आरोप है कि अधूरी कार्य परिषद में मनचाहे, असंवैधानिक, अविधिक निर्णय लिए जा रहे हैं।
यहां तक कि राज्यपाल के आदेशों का अनुपालन भी नहीं हो पा रहा है। चुने हुए छात्र प्रतिनिधियों के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन न तो मनमानी कर पाता है और न ही छात्र हितों के विरुद्ध निर्णय ले पाता है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि जानबूझकर चुनाव नहीं कराया जा रहा है।
