पार्थ चटर्जी पर ममता सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, मंत्री पद से हटाया
कोलकाता। पार्थ चटर्जी पर ममता सरकार ने एक बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाले के मामले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी को सीएम ममता बनर्जी ने मंत्री पद से हटा दिया है। बता दें ईडी की गिरफ्तारी के बाद से पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाए जाने की मांग उठ रही …
कोलकाता। पार्थ चटर्जी पर ममता सरकार ने एक बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाले के मामले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी को सीएम ममता बनर्जी ने मंत्री पद से हटा दिया है।
बता दें ईडी की गिरफ्तारी के बाद से पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाए जाने की मांग उठ रही थी। इस बीच आज ममता बनर्जी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई।
इस बैठक के कुछ ही देर बाद मंत्री पद से हटाए जाने संबंधी आदेश जारी किया गया। बता दें पार्थ चटर्जी ममता बनर्जी की सरकार में उद्योग, कॉमर्स एंड इंटरप्राइजेज, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक मंत्री थे।
पश्चिम बंगाल SSC भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी 28 जुलाई से अपने विभागों के प्रभारी मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों से मुक्त हो गए: पश्चिम बंगाल सरकार@itspcofficial pic.twitter.com/CA9TShk2ra
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 28, 2022
ये भी पढ़ें- मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज जांच में निगेटिव निकला, अस्पताल से मिली छुट्टी
