Video: ओम प्रकाश राजभर में किसकी आत्मा घुस गई … अखिलेश ने बताया
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने वाराणसी में ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधते हुए कई बयान दिए हैं। वाराणसी हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर में बीजेपी की आत्मा घुस गई है। अखिलेश ने कहा कि …
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने वाराणसी में ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधते हुए कई बयान दिए हैं। वाराणसी हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर में बीजेपी की आत्मा घुस गई है।
अखिलेश ने कहा कि गांव में जिस तरह ऐसी चीजों के लिए झाड़-फूंक कराया जाता है, वैसे राजभर जी की भी झाड़फूंक करानी होगी। राजभर के बयान पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि मैं 22 साल से राजनीति में हूं, सब मेरा काम जानते हैं। राजभर को सुरक्षा देने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि जो बीजेपी को खुश करेगा उसे ही सुरक्षा मिलेगी।
@SBSP4INDIA @oprajbhar जी के अंदर दूसरे दल की आत्मा घुस गई है, उनपर झाड़-फूंक करवाना होगा तभी वो ठीक होंगे : @samajwadiparty @yadavakhilesh #UttarPradesh pic.twitter.com/aIU5tbiasN
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 28, 2022
राजभर के लिए अखिलेश ने यह भी कहा कि वो बीजेपी की तारीफ करते हैं, इस कारण उन्हें सुरक्षा मिली है। अखिलेश यादव गुरुवार को वाराणसी से जौनपुर जाने के लिए यहां के एयरपोर्ट पर पहुंचे थे और ये बयान उन्होंने जौनपुर जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए दिए।
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 28, 2022
वाराणसी में अखिलेश यादव ने कहा कि चाचा शिवपाल को लगता है कि उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है. इसलिए अखिलेश ने उन्हें आजाद किया है। अखिलेश ने कहा कि शिवपाल जो भी करना चाहते हैं, उन्हें करना चाहिए। अगर वह लोहिया की सोच को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो अपना दल बनाकर उन्हें यह करना चाहिए।
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 28, 2022
ये भी पढ़ें : अधीर रंजन चौधरी के बयान पर भड़की मायावती, कहा- देश से माफी मांगे कांग्रेस
