Iraq Protest : इराक में भी श्रीलंका जैसे हालात, संसद पर प्रदर्शनकारियों ने किया कब्जा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बगदाद। इराक में अब श्रीलंका जैसा विरोध देखने को मिल रहा है। बगदाद में आक्रोशित सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन पर कब्जा कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर प्रदर्शनकारी इराकी शिया लीडर मुक्तदा अल सदर के समर्थक हैं। प्रदर्शनकारी ईरान समर्थित पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री के लिए पूर्व मंत्री और पूर्व प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद शिया …

बगदाद। इराक में अब श्रीलंका जैसा विरोध देखने को मिल रहा है। बगदाद में आक्रोशित सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन पर कब्जा कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर प्रदर्शनकारी इराकी शिया लीडर मुक्तदा अल सदर के समर्थक हैं। प्रदर्शनकारी ईरान समर्थित पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री के लिए पूर्व मंत्री और पूर्व प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद शिया अल-सुदानी की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को बगदाद के उच्च सुरक्षा वाले ग्रीन जोन, सरकारी भवनों और राजनयिक मिशनों के घर में प्रवेश किया। इसके बाद वे संसद में गुस गए। हालांकि उस समय संसद में कोई भी सांसद मौजूद नहीं था। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त संसद भवन के अंदर सिर्फ सुरक्षाकर्मी मौजूद थे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आसानी से अंदर जाने दिया।

Iraq Protest

प्रदर्शनकारियों ने शिया नेता अल-सदर की तस्वीरें भी हाथ में ले रखी थीं। पुलिस ने पहले सीमेंट की दीवारों को गिराने वाले प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। अल जजीरा के मुताबिक पुलिस मेन गेट पर भीड़ को रोकने के लिए तैनात हो गई, लेकिन ग्रीन जोन के दो प्रवेश द्वारों पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुटने लगी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस द्वारा लगाई गईं सीमेंट की दीवार को तोड़ दिया और “अल-सुदानी, आउट!” के नारे लगाए। ये प्रदर्शनकारी इराक के कई शहरों से आए थे।  रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद अल सुदानी को गठबंधन सरकार ने पीएम कैंडिडेट बनाया है। उन्हें ईरान समर्थक माना जाता है। देश के मौलवी और उनके समर्थक इसका विरोध कर रहे हैं।

इस बीच इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी (Mustafa al-Kadhimi) ने प्रदर्शनकारियों के नाम जारी संदेश में कहा- हम शांति से बातचीत कर सकते हैं। आप ग्रीन जोन से बाहर चले जाएं। ये मुल्क के लिए खतरा बन सकता है। प्रदर्शनकारियों का नेता मौलवी मुक्तदा अल सद्र है।

ये भी पढ़ें : UK PM Race : प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक ने यौन अपराधियों के खात्मे का लिया संकल्प

संबंधित समाचार