हरदोई : पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल की मांग पर लखनऊ राजमार्ग के लिए जारी हुए 113.38 लाख रुपए
हरदोई, अमृत विचार। पूर्व राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने केंद्र सरकार से लखनऊ राजमार्ग संख्या 731 की मरम्मत की मांग की थी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नरेश अग्रवाल की मांग को मानते हुए 113.38 लाख रुपए मंज़ूर कर दिए हैं। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। पूर्व राज्यसभा सदस्य …
हरदोई, अमृत विचार। पूर्व राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने केंद्र सरकार से लखनऊ राजमार्ग संख्या 731 की मरम्मत की मांग की थी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नरेश अग्रवाल की मांग को मानते हुए 113.38 लाख रुपए मंज़ूर कर दिए हैं। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
पूर्व राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने लखनऊ राजमार्ग संख्या 731 लखनऊ से मलिहाबाद खण्ड की मरम्मत की मांग की थी। बताते चलें कि लखनऊ राजमार्ग पर गड्ढों की भरमार है। इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। लोगों की इसी समस्या को देखते हुए अग्रवाल ने केंद्र सरकार से मांग की थी।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने अग्रवाल को भेजे पत्र में कहा है कि उनके पत्र दिनांक 7 अप्रैल 2022 पर गौर करते हुए लखनऊ राजमार्ग संख्या 731 के लिए सरकार ने 113.38 लाख रुपए मंज़ूर किए है। उन्होंने कहा है कि जल्दी ही सड़क पर काम शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से यहां के लोगों में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें – बुलंदशहर: ऑपरेशन मुस्कान के तहत लापता बच्ची को पुलिस ने एक घंटे में किया बरामद
