मुरादाबाद : 2.4 लाख विद्यार्थियों को अब 100 रुपये ज्यादा मिलेंगे
मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश सरकार की दरियादिली का लाभ जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के 2.04 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा। इस सत्र में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, बैग के साथ स्टेशनरी खरीदने के लिए 100 रुपये अतिरिक्त मिलेगा। डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में 1100 की जगह …
मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश सरकार की दरियादिली का लाभ जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के 2.04 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा। इस सत्र में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, बैग के साथ स्टेशनरी खरीदने के लिए 100 रुपये अतिरिक्त मिलेगा।
- डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में 1100 की जगह भेजा जाएगा 1200 रुपये
- जिले में 1408 परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को होगी सहूलियत
बेसिक शिक्षा परिषद के 1408 स्कूलों में वर्तमान सत्र में 2.04 लाख विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है। इन छात्र-छात्राओं के लिए दो सेट यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, स्वेटर, जूता-मोजा खरीदने के लिए डीबीटी के माध्यम से पिछले साल सरकार ने 1100 रुपये अभिभावकों के खाते में भेजा था, लेकिन मंगलवार को सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में इस बार से स्टेशनरी के लिए अतिरिक्त 100 रुपये देने की घोषणा कर दी है। इस इस निर्णय से अभिभावकों और छात्र छात्राओं में खुशी है।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को स्टेशनरी के लिए 100 रुपये अलग से देने का निर्णय लिया गया है। यह सराहनीय और छात्रहित का कदम है। डीबीटी के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण वाले छात्रों के अभिभावकों के खाते में ही राशि भेजी जाएगी। -बुद्ध प्रिय सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 28 जुलाई से बंटेगा 10वीं और 12वीं का अंक पत्र
