बाराबंकी : दुष्कर्म का आरोपी जीजा गिरफ्तार, पत्नी ने दर्ज कराई थी शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी, अमृत विचार। थाना सफदरगंज अंतर्गत एक गांव के रहने वाली युवती ने 4 दिन पहले अपने स्थानीय थाने पर अपने पति द्वारा अपनी 6 वर्षीय छोटी बहन के साथ मारपीट कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। जिस पर पुलिस ने आज मुकदमा दर्ज कर आरोपी जीजा को गिरफ्तार किया है। किशोरी की बहन …

बाराबंकी, अमृत विचार। थाना सफदरगंज अंतर्गत एक गांव के रहने वाली युवती ने 4 दिन पहले अपने स्थानीय थाने पर अपने पति द्वारा अपनी 6 वर्षीय छोटी बहन के साथ मारपीट कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। जिस पर पुलिस ने आज मुकदमा दर्ज कर आरोपी जीजा को गिरफ्तार किया है।

किशोरी की बहन ने बताया कि मेरे ससुराल चले जाने पर मेरे पति ने मेरी 6 वर्षीय छोटी बहन से जबरन दुष्कर्म किया। जब वापस घर आई तो बच्ची ने बताया कि उसके जीजा ने उसके साथ गलत काम किया है। जिसकी जानकारी पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस को दे दी। जानकारी पर पहुंचे कोतवाल संजय मौर्य ने बच्ची को अपने हाथों से उठाकर निजी वाहन की मदद से महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया पत्नी से मिले शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी। मामला पति-पत्नी के विवाद का है।

यह भी पढ़ें –शाहजहांपुर: तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचला, मौके पर मौत

संबंधित समाचार