अजीबोगरीब दावा, धरती पर पैदा होंगे सुपरहीरो-सुपरविलेन!

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वॉशिंगटन। खुद को ‘टाइम ट्रैवलर’ बताने वाले एक टिकटॉक यूजर ने अजीबोगरीब दावा किया है कि बहुत जल्द सूर्य से पृथ्वी पर ऊर्जा का एक भयानक धमाका होगा। इस विस्फोट के बाद धरती पर ‘सुपरहीरो’ और ‘सुपरविलेन’ पैदा होंगे। इन दावों में कितनी सच्चाई ये तो कह पाना मुश्किल है। लेकिन, @timevoyaging नाम के इस …

वॉशिंगटन। खुद को ‘टाइम ट्रैवलर’ बताने वाले एक टिकटॉक यूजर ने अजीबोगरीब दावा किया है कि बहुत जल्द सूर्य से पृथ्वी पर ऊर्जा का एक भयानक धमाका होगा। इस विस्फोट के बाद धरती पर ‘सुपरहीरो’ और ‘सुपरविलेन’ पैदा होंगे। इन दावों में कितनी सच्चाई ये तो कह पाना मुश्किल है। लेकिन, @timevoyaging नाम के इस यूजर के वीडियो पर 5400 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में टिकटॉक यूजर ने चेतावनी देते हुए कहा कि नवंबर 2022 में सूर्य पृथ्वी पर एक ‘दुर्लभ ऊर्जा’ का धमाका करेगा, जिससे 10 लोगों को सुपरपावर्स मिलेंगी और जो लोग विस्फोट से सबसे बुरी तरह प्रभावित होंगे उनमें टेलीकिनेसिस से लेकर असीम सहनशक्ति जैसी शक्तियां आ जाएंगे। लेकिन, उनमें से सभी उनका इस्तेमाल अच्छे के लिए नहीं करेंगे।

सूर्य से एक दुर्लभ ऊर्जा की लहर निकलेगी जो पृथ्वी से टकराएगी
वीडियो में टिकटॉक यूजर ने कहा, ‘सावधान! हां, मैं एक असली टाइम ट्रैवलर हूं, 10 लोगों को जल्द ही सुपर पावर मिलेगी। 14 नवंबर 2022 को सूर्य से एक दुर्लभ ऊर्जा की लहर निकलेगी जो पृथ्वी से टकराएगी।’ उसने कहा, ’10 लोग जो इससे सबसे बुरी तरह प्रभावित होंगे उन्हें शक्तियां मिलेंगी। कुछ शक्तियां अच्छी होंगी जैसे अद्भुत सहनशक्ति और टेलीकिनेसिस लेकिन कुछ बेहद बुरी होंगी और आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकती हैं।’

लोगों ने किया रिएक्ट
खुद को टाइम ट्रैवलर बताने वाले शख्स के वीडियो पर यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई। लोग तरह-तरह के रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ इस दावे को सही मान रहे हैं, तो कुछ लोग इसपर विश्वास नहीं कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, ‘उन लोगों के क्या नाम हैं जिन्हें शक्तियां मिलेंगी।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं अपनी सुपरपावर्स लेने के लिए उस दिन पूरा दिन बाहर रहूंगा। मैं उनका इस्तेमाल अच्छे के लिए नहीं करूंगा।’

ये भी पढ़ें : नौ साल पहले कचरे में फेंक दिया था हार्ड डिस्क, सेव थे 1400 करोड़ के बिटक्वाइन, अब ढूंढने के लिए खर्च कर रहे हैं 88 करोड़

संबंधित समाचार